क्‍या ट्रंप सरकार टैक्‍सपेयर्स को 5000 डॉलर का SSA रिलीफ चेक देने वाली है? जानिए क्या है सच

कहा जा रहा है कि कुछ शर्तों के आधार पर लाभार्थियों को $5000 की सहायता दी जा सकती है.

AI Image by gemini

अमेरिका में सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (SSA) की ओर से $5000 के रिलीफ चेक जून 2025 में दिए जाने की चर्चा जोरों पर हैं. सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि ये राहत राशि जल्द ही योग्य टैक्सपेयर्स को मिलेगी.

इस बात की इतनी चर्चा हो रही है कि गूगल पर SSA ट्रेंड कर रहा है और लोग लगातार इस बारे में सर्च कर रहे हैं. हालांकि, अमेरिकी सरकार या SSA की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

रिलीफ चेक स्कीम पर क्‍या हो रही चर्चा?

ऐसी चर्चा हो रही है कि ये स्कीम अमेरिकन टैक्सपेयर्स के लिए लाई जा सकती है, जिससे सरकार के 2 ट्रिलियन डॉलर के टैक्स बोझ को कम किया जाएगा. ये राहत राशि सीधे बैंक अकाउंट में भेजी जा सकती है, जैसा कि अन्य सोशल सिक्योरिटी बेनेफिट्स के मामले में होता है. लेकिन अभी तक ये योजना लागू नहीं की गई है.

किन्‍हें लाभ मिलने की है चर्चा?

ट्रंप सरकार की ओर से कोई अधिकारिक पात्रता सूची नहीं जारी की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक:

  • लाभ पाने वाला व्यक्ति अमेरिका का नागरिक हो

  • उसकी वार्षिक आमदनी $40,000 से अधिक हो

  • नियमित रूप से हाउसहोल्ड टैक्स भरते हों

कहा जा रहा है कि इन शर्तों के आधार पर लाभार्थियों को $5000 की सहायता दी जा सकती है. हालांकि ध्‍यान देने वाली बात यही है कि ये सब फिलहाल अनुमान है, न कि सरकारी घोषणा.

SSA, SSI और SSDI लाभ

जून 2025 में SSA के मौजूदा लाभ जैसे SSI और SSDI (डिसएबिलिटी और रिटायरमेंट बेनेफिट्स) पहले की तरह ही जारी किए जा रहे हैं. लेकिन $5000 रिलीफ चेक की बात अभी केवल अफवाह है. इस स्कीम का मकसद बचत बढ़ाना बताया जा रहा है.

अफवाह, अफवाह और केवल अफवाह

अमेरिकी सरकार की वैध वेबसाइट्स पर नजर दौड़ाने पर साफ पता चलता है कि ट्रंप प्रशासन की ओर से इस योजना पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसलिए जून 2025 में चेक मिलने की चर्चा केवल एक अफवाह है.

DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी या या SSA की वेबसाइट पर ऐसा कोई नोटिफिकेशन या प्रेस रिलीज नहीं पाया गया. स्‍पष्‍ट है कि $5000 SSA Relief Checks की योजना अभी तक केवल एक अफवाह है.

Also Read: अमेरिका में आईफोन बनाना भारत की तरह सस्‍ता नहीं; ट्रंप की सलाह मानी तो एप्‍पल का निकल जाएगा जूस!