मामाअर्थ का मेड इन इंडिया प्रोडक्ट्स पर फोकस, ग्लोबल कंपनियों को टक्कर दे रहा है ब्रैंड

होनासा कंज्यूमर के को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर वरुण अलघ ने एक इंटरव्यू में कहा कि देश में ग्राहक स्थानीय नेचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट्स चाहते हैं जो खासतौर पर उनके लिए तैयार किए गए हों.

Source: NDTV Profit

पर्सनल केयर ब्रैंड मामाअर्थ (Mamaearth) दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते ब्यूटी मार्केट (Beauty Market) में दुनिया की दिग्गज कंपनियों को टक्कर दे रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अनियन हेयर ऑयल और दही और हल्दी के फेस मास्क पर फोकस कर रही है. होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के को-फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर वरुण अलघ ने एक इंटरव्यू में कहा कि देश में ग्राहक स्थानीय नेचुरल चीजों से बने प्रोडक्ट्स चाहते हैं जो खासतौर पर उनके लिए तैयार किए गए हों.

उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंद्वी ज्यादातर भारतीय ग्राहकों को इंटरनेशनल पोर्टफोलियो से प्रोडक्ट्स पेश कर रहे हैं. होनासा के प्रोडक्ट्स भारत के मौसम और सांस्कृतिक बारीकियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं. इसलिए हमें फायदा है.

अन्य कंपनियों के पोर्टफोलियो में ग्लोबल प्रोडक्ट्स

हिंदुस्तान यूनिलीवर की ओर से भारत में उपलब्ध एक तिहाई ब्यूटी और वेलबिंग ब्रैंड्स यूनिलीवर Plc के ग्लोबल पोर्टफोलियो से हैं. लेकिन HUL अब अपने खुद के नए पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे सिंपल एंड लव, ब्यूटी एंड प्लेनट भी लेकर आ रही है.

Estee Lauder कंपनीज ने मार्च में अपने लिमिटेड एडिशन लिपस्टिक द कलर स्टोरी ऑफ इंडिया को पेश किया था. चीन में स्थानीय पसंद के मुताबिक प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की रणनीति काम आई थी.

चीन में भी दिखा था समान ट्रेंड

चीनी ब्यूटी लेबल जैसे लिपस्टिक और मसकारा ब्रैंड परफेक्ट डायरी और क्रीम बनाने वाली Biohyalux को ग्लोबल कंपनियों के मुकाबले शुरुआत में बाजार में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. हालांकि चीन की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बीच साल 2022 से इन कंपनियों की ग्रोथ में तेज गिरावट आई है.

रेडसीर मैनेजमेंट कंसल्टिंग प्राइवेट के मुताबिक होनासा कंज्यूमर नए पर्सनल केयर ब्रैंड्स में सबसे बड़े नामों में से एक है. ये दुनिया की दिग्गज कंपनियों को चुनौती दे रही है. होनासा की कामयाबी भारत की प्राथमिकताओं पर फोकस करने वाले प्रोडक्ट्स की वैश्विक बाजार के मुताबिक तैयार किए गए प्रोडक्ट्स के मुकाबले लोकप्रियता को दिखाती है.

Also Read: भारत में आएगा $1 बिलियन का निवेश, मामाअर्थ, IREDA होंगे MSCI स्मॉल कैप इंडेक्स में शामिल: नुवामा

जरूर पढ़ें
1 NSE लिस्टेड कंपनियों में म्‍यूचुअल फंड की हिस्सेदारी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, FPI का शेयर घटा
2 FY24 में खराब रही Starbucks की परफॉर्मेंस, भारत में कोविड के बाद ग्रोथ रिकॉर्ड निचले स्तर पर
3 Nestle के प्रोडक्ट्स को लेकर बच्चों के माता-पिता चिंतित, एडेड शुगर को लेकर संदेह
4 बाजार के दिग्गजों ने Q4 में कहां लगाया दांव, ये शेयर रहे राधाकिशन दमानी, विजय केडिया की पसंद