मार्च में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) पिछले पांच वर्षों में सबसे धीमी गति से बढ़ी है. मार्च में भारत की खुदरा महंगाई में 27 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.27% की कमी आई, जो अगस्त 2019 के बाद सबसे कम है. CPI महंगाई घटकर 3.34% पर पहुंच गई है, ये फरवरी में 3.61% रही थी.
सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) ने सोमवार को रिटेल इनफ्लेशन यानी खुदरा महंगाई से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं.
अर्थशास्त्रियों के ब्लूमबर्ग पोल में फरवरी के लिए औसत महंगाई 3.5% रहने का अनुमान लगाया था.
Also Read: January CPI Data: जनवरी में सब्जियां सस्ती होने का असर, रिटेल महंगाई 5 महीने के निचले स्तर पर
CPI महंगाई डेटा
मार्च में CPI महंगाई घटकर 3.34% पर पहुंची, फरवरी में 3.61% रही थी
3.5% का अनुमान था
शहरी महंगाई 3.32% से बढ़कर 3.43% पर पहुंची
ग्रामीण महंगाई 3.79% से घटकर 3.25% पर पहुंची
खाद्य महंगाई 3.75% से घटकर 2.69% पर पहुंची