AMFI Data: लगातार पांचवें महीने म्यूचुअल फंड में गिरावट, SIP कंट्रीब्यूशन बढ़ा

SIP इनफ्लो बढ़कर 26,688 करोड़ रुपये हो गया. ये लगातार दूसरे महीने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

Source: Canva

मई 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में लगातार पांचवें महीने निवेश घटा है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 19,013 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि अप्रैल में इनफ्लो 24,269.26 करोड़ रुपये था, यानी मासिक आधार पर निवेश 22% कम हुआ है.

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में इनफ्लो गिरने के बावजूद मई में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. मई में AUM 72.2 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि पिछले महीने 70 लाख करोड़ रुपये था. इसमें 4.85% की बढ़ोतरी हुई है.

साथ ही, म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री नेट इनफ्लो 29,108 करोड़ रुपये रिकॉर्ड हुआ है, जबकि पिछले महीने ये 2.76 लाख करोड़ रुपये था.

लार्जकैप फंड्स में निवेश 1,250 करोड़ रुपये हुआ है, जो कि अप्रैल में 2,671.46 करोड़ रुपये था. जबकि मिडकैप फंड्स में निवेश कम हुआ. ये 2,809 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले महीने 3,314 करोड़ रुपये था. इसी तरह स्मॉलकैप फंड्स में इनफ्लो अप्रैल 4,000 करोड़ रुपये से घटकर मई में 3,214 करोड़ रुपये रहा है.

अप्रैल में फ्लेक्सी कैप फंड् में 5,542 करोड़ रुपये का इनफ्लो था. मई में 3,841 करोड़ रुपये हो गया है. अप्रैल में सेक्टोरल एंड थीमेटिक केटेगरी के जरिए 2,001 करोड़ रुपये का निवेश आया था. अब मई में इसमें 2,052 करोड़ रुपये का निवेश आया है.

SIP कंट्रीब्यूशन बढ़ा

SIP कंट्रीब्यूशन मई में बढ़कर 26,688 करोड़ रुपये रहा, जो कि अप्रैल में 26,632 करोड़ रुपये था. डेट फंड्स में अप्रैल में 2.19 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था, जबकि मई के महीने में 15,908 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला है.

Also Read: AMFI Data: अप्रैल में हुई रिकॉर्ड SIP, 70 लाख करोड़ के ऑल टाई हाई पर AUM

हाइब्रिड और पैसिव फंड

हाइब्रिड स्कीमों में 20,765.05 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने 14,247.55 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. आर्बिट्रेज फंड में 15,702 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो इस केटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश है. पैसिव फंड केटेगरी में मई में 5,526 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि अप्रैल में 20,229 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.

न्यू फंड ऑफरिंग

इस महीने नए फंड ऑफर से 4,170 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. पिछले महीने NFO से 350 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. इंडेक्स फंड और अन्य ETFs सहित अन्य स्कीम केटेगरी में अप्रैल में सबसे अधिक NFO लॉन्च हुए हैं.