MSCI की नई लिस्ट: नुवामा रिसर्च को इन 12 शेयरों में 2 अरब डॉलर के निवेश की संभावना

नुवामा रिसर्च (Nuvama Research) ने MSCI में 24 मई को होने वाले फेरबदल का एनालिसिस करके एक स्टेटमेंट जारी किया है. जानिए नुवामा ने किन स्टॉक्स पर भरोसा जताया है, किसको लिस्ट से बाहर रखा है.

Source: Canva

भारत का बाजार दुनियाभर के उभरते बाजारों की तुलना में जोरदार तेजी से आगे बढ़ रहा है. नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च (Nuvama Alternative & Quantitative Research) के मुताबिक भारत की ये रफ्तार बरकरार रहेगी.

मई में मॉर्गन स्टेनली (MSCI) की उभरते बाजारों के वेटेज और शेयरों में फेरबदल की लिस्ट आने वाली है, जिसमें भारत की स्थिति मजबूत रहेगी. नुवामा रिसर्च को उम्मीद है कि भारत में 2 बिलियन डॉलर का निवेश होगा.

कौन सा स्टॉक 'इन' कौन सा 'आउट'

18 अप्रैल को नुवामा ने MSCI के आगामी फेरबदल की एनालिसिस करके एक स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें नुवामा ने 12 स्टॉक्स पर भरोसा जताया है. एक स्टॉक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद न करते हुए उसे लिस्ट से बाहर कर दिया है और थर्मैक्स (Thermax) को लिस्ट के बॉर्डर लाइन पर रखा है.

नुवामा के मुताबिक, MSCI के उभरते बाजार इंडेक्स में भारत की 18.2% की हिस्सेदारी है और उम्मीद है कि ये हिस्सेदारी 20% के करीब पहुंच जाएगी.

साथ ही नुवामा ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि,

"हमें आने वाले रिव्यू में भारत के ज्यादा हिस्सेदारी का स्कोप दिख रहा है. भारत के बढ़त बनाए रखने के रवैया की हम प्रशंसा भी करते हैं. हमें भारत की क्षमता पर पूरा भरोसा भी है."

नुवामा रिसर्च को उम्मीद है कि बर्जर पेंट्स (Berger Paints) को MSCI से बाहर रखा जाएगा. क्योंकि नुवामा को बर्जर पेंट्स से 109 मिलियन डॉलर के 19 मिलियन शेयरों के बेचे जाने की उम्मीद है.

थर्मैक्स (Thermax), जाइडस लाइफसाइंसेज (Zydus Lifesciences) और ओबेरॉय रियल्टी (Oberoi Realty) लिस्ट के निचले पायदान पर हैं.

MSCI के मई 2024 की नई कट-ऑफ लिस्ट 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बनेगी.

हालांकि नुवामा के एनालिसिस के मुताबिक,

कट-ऑफ 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच बन जानी चाहिए. दरअसल 17 अप्रैल को भारतीय बाजार बंद था, इसलिए कट-ऑफ लिस्ट 16 अप्रैल की क्लोजिंग के आधार पर होगी.

लिस्ट की घोषणा 14 मई को होनी तय है, जिसमें एडजस्टमेंट 31 मई को किया जाएगा.

Also Read: Brokerage View: बजाज ऑटो और इंफोसिस पर ब्रोकरेज ने क्या दी राय, कितना रखा टारगेट प्राइस?

जरूर पढ़ें
1 मोतीलाल ओसवाल टेलीकॉम सेक्टर को लेकर बुलिश, रिकवरी की जताई उम्मीद
2 भारत के आयात प्रतिबंधों से चीन की सोलर इंडस्ट्री को लगेगा बड़ा झटका, 1 अप्रैल से आयात की शर्तें हुईं सख्त
3 अप्रैल-जून में मौसम बरपाएगा कहर, भीषण गर्मी करेगी परेशान
4 इन 5 फूड और बेवरेज कंपनियों के शेयर मचाएंगे धमाल -UBS रिसर्च का दावा