केंद्रीय मंत्री ने फुटवियर इंडस्‍ट्री को दिए मंत्र, कहा- 2030 तक $50 बिलियन के एक्‍सपोर्ट का रखें लक्ष्‍य, पैदा करें 1 करोड़ नौकरियां

केंद्रीय मंत्री ने फुटवियर और लेदर इंडस्‍ट्री से भारत सरकार और अन्‍य देशों के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTA) का फायदा उठाने के लिए भी कहा.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल/ फाइल फोटो (Source: X@piyushgoyaloffice)

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने देश की लेदर और फुटवियर इंडस्‍ट्री से वर्ष 2030 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के एक्‍सपोर्ट का लक्ष्‍य रखने की अपील की, जो कि मौजूदा समय में 5 बिलियन डॉलर है. इस इंडस्‍ट्री की मार्केट विस्‍तार क्षमता पर जोर देते हुए उन्‍होंने कहा कि मौजूदा समय में ये सेक्‍टर 40 लाख नौकरियां पैदा कर रहा है. ये आंकड़ा 1 करोड़ तक जाना चाहिए.

दिल्‍ली में गुरुवार को 8वें अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेले (International Footwear Fair 2024) का उद्घाटन करने के बाद उन्‍होंने फुटवियर इंडस्‍ट्री को बिजनेस-मंत्र भी दिए.

उन्‍होंने कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों (QCO) के कार्यान्‍वयन से घटिया, कम लागत वाले लेदर प्रोडक्‍ट्स को रोकने और भारतीय फुटवियर इंडस्‍ट्री को अनुचित कंपटीशन से बचाने में मदद मिलेगी.

'FTA का लाभ उठाए फुटवियर इंडस्‍ट्री'

केंद्रीय मंत्री ने फुटवियर और लेदर इंडस्‍ट्री से भारत सरकार और अन्‍य देशों के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTA) का फायदा उठाने के लिए भी कहा. साथ ही ग्‍लोबल मार्केट पर पकड़ बनाने के लिए वर्ल्‍ड क्‍लास प्रोडक्‍ट्स बनाने पर भी फोकस करने को कहा.

उन्‍होंने कहा, 'भारत ने ऑस्ट्रेलिया और UAE के साथ FTA लागू किए हैं. मैं साल 2030 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के एक्‍सपोर्ट का लक्ष्‍य रखने की सिफारिश करूंगा.' वर्तमान में भारत का लेदर प्रोडक्‍ट एक्‍सपोर्ट करीब 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.

'हमें सबसे बड़ा मैन्‍युफैक्‍चरर बनना होगा'

पीयूष गोयल ने कहा, 'हमारे पास अपनी धाक जमाने के लिए विश्व बाजार है. हमें बदलाव को स्वीकार करने के लिए आत्मविश्वास और खुले दिमाग की जरूरत है.'

उन्‍होंने ये भी कहा कि इंडस्‍ट्री को गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों (QCO) का पालन करना चाहिए] क्योंकि इससे घटिया वस्तुओं के आयात में कमी लाने में मदद मिलेगी. उच्च गुणवत्ता वाले सामान बनाना ही विश्व स्तरीय मैन्‍युफैक्‍चरर बनने का एकमात्र तरीका है.

मंत्री गोयल ने जोर देकर कहा, 'मेरी इच्छा है कि दूसरे सबसे बड़े मैन्‍युफैक्‍चरर्स से हमें सबसे बड़ा मैन्‍युफैक्‍चरर बनना होगा. भारत इस सेक्‍टर में 9वां सबसे बड़ा एक्‍सपोर्टर है और ये स्‍वीकार्य नहीं है.'

'1 करोड़ नौकरियां पैदा करे इंडस्‍ट्री'

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इंडस्‍ट्री को क्‍वालिटी कंट्रोल मानदंडों का अनुपालन करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है और वास्तव में, फैशन फुटवियर मैन्‍युफैक्‍चरर्स के लिए कुछ और ढील दी गई है. कृपया QCO के मुद्दे पर हमारे साथ सहयोग करें.

उन्‍होंने इंडस्‍ट्री को संबोधित करते हुए कहा, 'आपके पास वैश्विक बाजारों पर कब्जा करने की क्षमता है. आज आप 40 लाख से अधिक नौकरियां पैदा कर रहे हैं. मेरी समझ से ये आंकड़ा एक करोड़ नौकरियों तक जाना चाहिए. एक्‍सपोर्ट पर QCO लागू नहीं होता है. मजबूत भारतीय ब्रैंडिंग करें और सुनिश्चित करें कि हमारे डिजाइन वास्तव में असाधारण हों.'

Also Read: 25 साल में $35 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाना है लक्ष्य: पीयूष गोयल