Indian AC Industry: साल 2030 तक दोगुना हो जाएगा AC इंडस्‍ट्री का आकार, ब्‍लू स्‍टार के MD ने जताई उम्‍मीद

त्यागराजन ने कहा कि ब्लू स्टार इस गर्मी में आई भारी डिमांड के साथ तालमेल नहीं रख पाई.

Source: Canva/Company Website

इस दशक के अंत तक यानी साल 2030 तक देश की एयर-कंडीशनर (AC) इंडस्‍ट्री की साइज दोगुनी होने की उम्‍मीद है. ये मानना है कि AC बनाने वाली कंपनी ब्‍लू स्‍टार के MD बी त्यागराजन का.

इस साल पड़ी भीषण गर्मी के बाद एयर-कंडीशनर की जब निर्माता के लिए जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन हुआ, त्यागराजन ने भविष्यवाणी की है कि भारत में एयर-कंडीशनर इंडस्ट्री 2030 तक मात्रा के मामले में मौजूदा 14 मिलियन यूनिट से बढ़कर 30 मिलियन यूनिट तक पहुंच जाएगा.

ब्लू स्टार के पहली तिमाही के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए त्यागराजन ने इसे भीषण गर्मी के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और आम चुनावों का परिणाम बताया.

मुझे लगता है कि हमने पहली तिमाही में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. सीजन से पहले, हमने 25-30% की ग्रोथ का अनुमान लगाया था और हम मार्च के अंतिम सप्ताह में 40%, अप्रैल में 70% और मई में 70% की ग्रोथ देखकर चौंक गए. जून में इसमें कमी आई, लेकिन ओवरहॉल ये 55% से ज्‍यादा की ग्रोथ थी.
बी त्यागराजन, MD, ब्‍लू स्‍टार (NDTV Profit के साथ इंटरव्‍यू में)

कुल मिलाकर, उन्होंने कहा कि लगातार गर्मियों में एयर-कंडीशनर इंडस्ट्री में डिमांड में उछाल देखा गया. उन्‍होंने कहा, 'हम अनुमान लगाते हैं कि बाजार का आकार इस साल 14 मिलियन से बढ़कर 2030 तक 30 मिलियन हो जाएगा.'

'मौका नहीं भुना पाई ब्‍लू स्‍टार'

त्यागराजन ने कहा कि ब्लू स्टार इस गर्मी में आई भारी डिमांड के साथ तालमेल नहीं रख पाई. उन्‍होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम इस तिमाही में बाजार से ज्‍यादा तेजी से बढ़ सकते थे. हम बहुत स्पष्ट थे कि यह 25-30% की ग्रोथ होगी. हम ज्‍यादा से ज्‍यादा और 5% की बढ़ोतरी कर सकते थे. हमने अप्रैल के लिए जो प्‍लान बनाया था, उसे मार्च में ही पूरा करना पड़ा.'

उन्‍होंने कहा, 'इसके पीछे हीट वेव, IPL और चुनावी मौसम बड़ी वजह थी. हम आगे भी डिमांड पूरी करने के लिए उत्‍साहित थे, लेकिन मिड-मई में हम पकड़ नहीं बना पाए. अन्‍य ब्रैंड्स ने इस मौके को भुनाया, लेकिन हमारी ग्रोथ, इंडस्ट्री की तुलना में ज्‍यादा नहीं थी.'

किफायती प्रोडक्‍ट्स का बड़ा महत्‍व

त्यागराजन ने कहा, 'भारतीय बाजार में सफलता के लिए किफायती उत्‍पाद अहम हैं. भारत जैसे बाजार में आपको सफल होना है कि आपके पास किफायती प्रोडक्‍ट्स होने चाहिए, इसलिए हमने इसे पेश करने के लिए खुद को फिर से तैयार किया.' उन्‍होंने कहा, 'भारत एक ऐसा बाजार है, जहां कई चीजें एक साथ मौजूद हैं. आप किफायती प्रीमियम या प्रीमियम सेगमेंट को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते.

ब्लू स्टार के MD ने भरोसा जताया कि कंपनी आगामी त्यौहारी सीजन में ग्रामीण भारत की मांग को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है. आमतौर पर इस मांग में उछाल देखा जाता है. उन्होंने दोहराया कि कंपनी मार्च 2026 तक 15% मार्केट शेयर तक पहुंच जाएगी.

Also Read: Tesla Job: हर दिन 7 घंटे काम के बदले ₹28 हजार देंगे एलन मस्‍क; टेस्‍ला में कैसे मिलेगी जॉब और करना क्‍या होगा, पूरी डिटेल यहां