डॉनल्ड ट्रंप ने दी स्ट्रैटेजिक छूट, अब फोन, कंप्यूटर, चिप्स पर नहीं लगेगा कोई टैरिफ

ट्रंप के इस फैसले से अमेरिकी लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि इन चीजों की कीमतें अब नहीं बढ़ेंगी.

Source: X/@donald trump

डॉनल्ड ट्रंप ने मोबाइल फोन, कंप्यूटर और चिप्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट देने का ऐलान किया है.

ट्रंप के इस फैसले से अमेरिकी लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि इन चीजों की कीमतें अब नहीं बढ़ेंगी. इस फैसले से एप्पल और सैमसंग जैसी बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को फायदा हो सकता है.

US के कस्टम्स और बॉर्डर प्रोटेक्शन ने शुक्रवार देर रात कुछ चीजों को टैरिफ से छूट देने को लेकर एक नोटिस जारी किया. ट्रंप की ओर से चीन पर लगाए गए 125% के टैरिफ और बाकी देशों पर लगाए गए 10% के टैरिफ से अब कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान को छूट मिल जाएगी.

Also Read: डॉनल्ड ट्रंप ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स और चिप्स पर 25% टैरिफ लगाएंगे

ट्रंप के नए टैरिफ के दायरे में न आने वाले उत्पादों में सेमीकंडक्टर बनाने वाली मशीनें भी शामिल हैं. ये ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए महत्वपूर्ण होगा, जिसने अमेरिका के साथ-साथ अन्य चिप निर्माताओं में एक बड़े नए निवेश की घोषणा की है.

बता दें, व्हाइट हाउस द्वारा जारी बयान में ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि सेमीकंडक्टर को चीन के उच्च टैरिफ से छूट दी गई है और ये छूट 5 अप्रैल से प्रभावी है. 5 अप्रैल से पहले छूट प्राप्त चिप्स पर जो कुछ ड्यूटी वसूली गई है उसे रिफंड किया जाएगा.

हालांकि, ये छूट इस बात का संकेत है कि उत्पादों पर जल्द ही एक अलग टैरिफ लागू हो सकता है. हालांकि, ये राहत कुछ समय के लिए ही हो सकती है. ये छूट इसलिए दी गई है ताकि अलग-अलग तरह के टैक्स एक साथ न लगें. इससे अभी तो राहत मिलेगी, लेकिन हो सकता है कि चीन से आने वाले इन सामानों पर नए टैक्स लगाए जाएं, जो शायद कम हों.