RBI ने केनरा बैंक को IPO के जरिए केनरा रोबेको AMC में 13% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी

RBI ने बैंक को IPO के जरिए केनरा HSBC लाइफ में भी 14.5% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी भी दी है.

Source: Canara Bank

RBI ने बैंक को IPO के जरिए केनरा रोबेको AMC में 13% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी है. इसके साथ RBI ने बैंक को IPO के जरिए केनरा HSBC लाइफ में 14.5% हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी भी दी है.

RBI ने केनरा बैंक से रिलेवेंट एंटिटी में हिस्सेदारी 30% तक बढ़ाने के लिए 31 अक्टूबर, 2029 की टाइम लाइन का पालन करने को कहा है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, लेंडर को केनरा रोबेको AMC में 13% हिस्सेदारी और केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस में 14.5% हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दी गई है.

Also Read: केनरा, कोटक बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों में कटौती की

RBI की मंजूरी के बाद बैंक ने कहा कि वो IPO की प्रक्रिया शुरू करेगा. केनरा बैंक बोर्ड ने पिछले साल दिसंबर में अपनी म्यूचुअल फंड सहायक कंपनी केनरा रोबेको AMC की लिस्टिंग के लिए 'सैद्धांतिक' मंजूरी दे दी थी.

औपचारिक रूप से कैनबैंक म्यूचुअल फंड के रूप में जाना जाता है, AMC 1993 में अस्तित्व में आया था. केनरा बैंक ने फंड का नाम बदलकर केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड करने के लिए 2007 में रोबेको समूह के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में प्रवेश किया था.

2008 से केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस केनरा बैंक (51%) और HSBC इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स (26%) द्वारा प्रोमोटेड एक ज्वाइंट वेंचर है. पंजाब नेशनल बैंक एक निवेशक के रूप में 23% हिस्सेदारी रखते हुए कंपनी के एक शेयर होल्डर भी है. बैंक एश्योरेंस के नेतृत्व वाली बीमा कंपनी गुरुग्राम में है और पूरे भारत में इसके 100 से अधिक ब्रांच हैं.

आज केनरा बैंक के शेयर बेंचमार्क BSE सेंसेक्स पर 1% की बढ़त की तुलना में 0.41% गिरकर 108.15 रुपये पर बंद हुए.

Also Read: म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा एसेट्स वाला एक्टिव फंड; 82 हजार करोड़ से भी ज्यादा है AUM, क्या है सफलता की वजह