आलिया भट्ट के किड्स वियर ब्रैंड 'Ed-a-Mamma' में रिलायंस रिटेल ने खरीदी 51% हिस्सेदारी

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने आलिया भट्ट के किड्स एंड मैटरनिटी वियर ब्रैंड Ed-a-Mamma में 51% हिस्सेदारी खरीदी है.

Source: BQ Prime

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (Reliance Retail Ventures Ltd.) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के किड्स एंड मैटरनिटी वियर ब्रांड Ed-a-Mamma में 51% हिस्सेदारी खरीदी है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने एक बयान में कहा गया है कि ये डील युवा पीढ़ी के लिए सस्टेनेबल फैशन का प्रचार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है. हालांकि, कंपनी ने वैल्यूएशन का खुलासा नहीं किया है.

पर्सनल केयर और बेबी फर्नीचर में लाएगी प्रोडक्ट्स

कंपनी के मुताबिक, पार्टनरशिप की मदद से कंपनी नए क्षेत्र जैसे पर्सनल केयर और बेबी फर्नीचर में कदम रखेगी.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा कि 'सस्टेनेबिलिटी कंपनी की मुख्य खासियत है और ब्रैंड की बारीक डिटेल पर ध्यान देने और प्रोडक्शन में पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए कंपनी को तारीफ मिलती रही है. ये रिलायंस के विजन से भी मेल खाता है.'

रिटेल और मार्केटिंग को मजबूत करेगी रिलायंस: आलिया भट्ट

Ed-a-Mamma की फाउंडर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कहा कि 'रिलायंस सप्लाई चेन से लेकर रिटेल और मार्केटिंग में मजबूती ला सकता है. इस ज्वॉइंट वेंचर के साथ हम Ed-a-Mamma को ज्यादा बच्चों और माता-पिता तक ले जाना चाहते हैं.'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Ed-a-Mamma 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का ब्रैंड है. रिलायंस रिटेल ने कहा कि कंपनी का मकसद आलिया भट्ट की मदद से ब्रैंड को और बेहतर ग्रोथ के रास्ते पर ले जाना है.

Also Read: रिलायंस रिटेल में 8,278 करोड़ रुपये का निवेश करेगी कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, खरीदेगी 1% हिस्सेदारी