मार्केट रेगुलेटर (SEBI) बढ़ते कर्मचारियों को बैठाने के लिए नई जगह की तलाश कर रहा है. खबर है कि SEBI मुंबई के बॉम्बे कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानी BKC में जगह की तलाश कर रहा है.
ये कदम ऐसे समय उठाया गया है जब BKC में कई बड़ी बड़ी कंपनियों के ऑफिस लगातार खुल रहे हैं, कई कंपनियों ने अपने ऑफिस को BKC में शिफ्ट किया है. सूत्रों के मुताबिक, मार्केट रेगुलेटर हर दो साल में लगभग 100 कर्मचारियों को जोड़ रहा है. इससे इंफ्रास्टक्टर की जरूरत हुई है. कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ SEBI शहर के वित्तीय केंद्र में नया ऑफिस बनाने की योजना बना रहा है.
हाल ही में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने अपने प्रतिष्ठित मुख्यालय को एक विशाल डेटा सेंटर में बदलना शुरू किया है. एक्सचेंज ने अपने कुछ ऑपरेशन को BKC के पास एक नए ऑफिस में ट्रांसफर कर दिया है.
दक्षिण मुंबई में भीड़भाड़ कम करने के लिए एक आधुनिक व्यापारिक जिले के रूप में BKC का डेवलपमेंट MMRDA ने किया था, जिसे 1977 में इस क्षेत्र के लिए विशेष योजना प्राधिकरण नियुक्त किया गया था.
इस योजना प्रस्ताव को आधिकारिक तौर पर 1979 में महाराष्ट्र सरकार ने मंजूरी दी थी. आज, BKC 370 हेक्टेयर के विशाल क्षेत्र को कवर करता है और यहां फाइनेंशियल सर्विस, IT और संबंधित क्षेत्रों में संस्थानों का ऑफिस है.
ई-मेल के माध्यम से रेगुलेटर को भेजे गए प्रश्न का इस स्टोरी को प्रकाशित करने के समय तक कोई जवाब नहीं मिला है.