शापूरजी पालोनजी ग्रुप (Shapoorji Pallonji Group) की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Afcons Infrastructure Ltd) को SEBI की तरफ से IPO (Initial Public Offering) लाने की मंजूरी मिल गई है. इसके लिए कंपनी ने SEBI को डॉक्यूमेंट्स मार्च में जमा कर दिए थे.
कितना बड़ा IPO
ये IPO 7,000 करोड़ रुपये का होगा. IPO में फ्रेश इश्यू जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी, वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड (Goswami Infratech Pvt. Ltd.) 5,750 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी.
फिलहाल में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी 99.48% है. गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड प्रोमोटर ग्रुप की कंपनी है.
ICICI सिक्योरिटीज, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज, नोमुरा, नुवामा और SBI कैपिटल बुक-रनिंग की लीड मैनेजर हैं.
जुटाए गए पैसे को कहां खर्च करेगी कंपनी
जुटाए गए पैसे का एक बड़ा हिस्सा कंपनी कर्ज चुकाने में लगाएगी. बाकी बचे पैसे को कैपिटल एक्सपेंडीचर, वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉरपोरेट कामों पर करेगी.
क्या काम करती है कंपनी
एफकॉन्स कई तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में काम करती है. कंपनी मरीन सेक्टर, जमीन पर होने वाले कई ट्रांसपोर्ट सेक्टर में, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रो पावर प्लांट में, अंडरग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑयल और गैस से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर में काम करती है.
ऑर्डर बुक
एफकॉन्स की ऑर्डर बुक 7.6% के कंपाउंडेड ब्याज दर से बढ़ी है. 2021 में कंपनी की ऑर्डर बुक 26,248.46 करोड़ रुपये थी, जो 2023 में बढ़कर 30,405.77 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर 2023 ऑर्डर बुक 34,888.39 करोड़ रुपये की थी.
मुनाफा
FY 2022-23 का कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू उसके पहले साल की तुलना में 14.69% बढ़कर 12,637.38 करोड़ रुपये था. 2023 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा बीते साल की तुलना में 14.89% बढ़कर 410.86 करोड़ रुपये हो गया था.
शेयर बाजार में शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनियां
ये शापूरजी पालोनजी ग्रुप की दूसरी कंपनी होगी जो हाल फिलहाल में IPO ला रही है. इसके पहले 2019 में ग्रुप की स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (Sterling and Wilson Renewable Energy Ltd) IPO लाई थी. हालांकि इस कंपनी को बाद में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने खरीद लिया. SP ग्रुप ने तब भी कर्ज कम करने के लिए ही इसके शेयर बेचे थे.
वर्तमान में, शापूरजी पालोनजी ग्रुप की दो कंपनियां फोर्ब्स एंड कंपनी और गोकक टेक्सटाइल्स लिमिटेड स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड हैं.