टाटा स्टील को UK बिजनेस से बड़ी उम्मीद, FY26 से EBITDA पॉजिटिव होने का अनुमान

UK में टाटा स्टील ने लागत में कमी लाने के लिए आक्रामक कोशिशें की हैं. पिछले साल ही 230 मिलियन पाउंड की फिक्स्ड लागत में कटौती की गई है.

Source: Canva

टाटा स्टील लिमिटेड (Tata Steel) को उम्मीद है कि FY26 में उसका UK ऑपरेशंस EBITDA में सकारात्मक हो जाएगा जो उसके यूरोपीय कारोबार के प्रदर्शन में एक बड़ा बदलाव होगा. CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर, टीवी नरेंद्रन ने NDTV प्रॉफिट को बताया कि यूरोपीय कारोबार, जो कभी कंपनी के भारतीय ऑपरेशंस पर बोझ था, महत्वपूर्ण बदलाव से गुजर रहा है और अब ओवरऑल प्रदर्शन पर इसका कोई असर नहीं होगा.

लागत घटाने पर कंपनी का फोकस

UK में टाटा स्टील ने लागत में कमी लाने के लिए आक्रामक कोशिशें की हैं. पिछले साल ही 230 मिलियन पाउंड की फिक्स्ड लागत में कटौती की गई है और FY25 में भी इतनी ही कटौती की जाएगी. जबकि UK में बाजार की स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है, क्योंकि इस क्षेत्र में यूरोपीय संघ जैसे कोटा का लाभ नहीं है. लागत पर नियंत्रण से FY26 में सकारात्मक EBITDA आउटकम मिलने की उम्मीद है.

कंपनी वेल्स में पोर्ट टैलबोट स्टीलवर्क्स में इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस के लिए UK में अपने 1.25 बिलियन पाउंड के निवेश को भी आगे बढ़ा रही है, जिसे सरकार से 500 मिलियन पाउंड के निवेश से सपोर्ट मिला है. इक्विपमेंट ऑर्डर हो चुके हैं और UK प्रोजेक्ट शुरू होने की राह पर हैं.

टाटा स्टील नीदरलैंड बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार

इस बीच टाटा स्टील नीदरलैंड बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार है जो कच्चे माल की कीमतों में कमी और टैरिफ और कोटा के कारण यूरोपीय बाजार में बेहतर विस्तार से उत्साह में है. FY26 में नीदरलैंड में EBITDA में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा क्योंकि बदलाव की कोशिशें सफल होंगी.

नरेंद्रन ने इस बात पर जोर दिया कि यूरोपीय व्यवसाय अब भारतीय ऑपरेशंस पर बोझ नहीं बनेगा. FY24 में नीदरलैंड और UK दोनों व्यवसायों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा. लेकिन FY26 तक पूरे यूरोपीय सेगमेंट से कंसोलिडेटिड EBITDA में सकारात्मक योगदान मिलने की उम्मीद है.

Also Read: टाटा स्टील को ब्रिटेन की सरकार देगी 50 करोड़ पाउंड का अनुदान, श्रमिकों के भविष्य के लिए सरकार ने लिया फैसला