टाटा मोटर्स मार्केट शेयर बढ़ाने के लिए Curvv, Sierra SUVs लॉन्च करेगी

टाटा मोटर्स CV स्पेस में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए FY25 में कैपेक्स का 40% आवंटित करेगी.

Credits: Tata Nexon/Official Website

टाटा मोटर्स (Tata Motors) कर्व और Sierra SUVs के दम पर 2030 तक 20% बाजार हिस्सेदारी पर नजर गड़ाए हुए है. कंपनी को उम्मीद है कि वो नई गाड़ियों को लॉन्च के साथ ही उस सेगमेंट में उतर जाएगी, जिसमें ह्युंदई इंडिया की क्रेटा का दबदबा है. कर्व और Sierra SUVs दोनों SUV ICE पावरट्रेन के साथ बेची जाएंगी.

कंपनी ने एक मीडिया राउंडटेबल में कहा कि वो वित्त वर्ष 2025 में नेक्सॉन के CNG मॉडल, हैरियर और सफारी के इलेक्ट्रिक वर्जन, साथ ही कर्व के इंटरनल कंबशन इंजन वर्जन को लॉन्च करने की भी योजना बना रही है. कर्व EV को ICE पावरट्रेन के साथ भी बेचा जाएगा, NDTV ने इस महीने की शुरुआत में रिपोर्ट दी थी.

जबकि नए Sierra मॉडल में इस बार पांच दरवाजों वाले लेआउट के साथ समान ICE इंजन पावरट्रेन विकल्प होंगे. लुक के मामले में, ऑटो एक्सपो पवेलियन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है. टाटा मोटर्स को भारत में EV को जारी रखने के लिए नई सब्सिडी व्यवस्था और कम GST रहने की की उम्मीद है.

Also Read: 5 कारों पर 1 EV बेचने का सपना पूरा कर पाएगी टाटा मोटर्स! क्या है प्लान ?

प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा के मुताबिक, कंपनी 10 नए प्रोडक्ट्स के साथ अपने EV पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. ये वाहन उनकी EV SUV Punch.ev’s की चेसिस पर आधारित होंगे. चंद्रा ने कहा कि कंपनी आने वाली प्रतिस्पर्धा के बावजूद EV सेक्टर में नेतृत्व बनाए रखने को लेकर आश्वस्त है.

टाटा मोटर्स CV स्पेस में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए FY25 में कैपेक्स का 40% आवंटित करेगी. टाटा मोटर्स के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 650,000 से अधिक वाहन हैं. टाटा मोटर्स ने FY24 में 24,000 वाहन ऑनलाइन बेचे.

जरूर पढ़ें
1 TATA Motors ने 2024 में तीसरी बार बढ़ाए कमर्शियल व्हीकल प्राइस; 1 जुलाई से 2% बढ़ेगी कीमत
2 FY24 में टाटा मोटर्स का भारतीय कारोबार बना कर्जमुक्त, कंपनी के डेट में तेज गिरावट
3 Brokerage View: टाटा मोटर्स इन्वेस्टर डे, HCL टेक पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?