क्या सिगरेट होगा मंहगा? GST बढ़ने की खबरों के बीच ITC, गॉडफ्रे फिलिप्स, VST के शेयरों में गिरावट

वर्तमान में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर 28% GST लगता है.

Source : Canva

सिगरेट पर GST में संभावित बढ़ोतरी की रिपोर्ट के बाद गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और VST इंडस्ट्रीज के शेयरों में सोमवार को कारोबार के दौरान गिरावट आई. ये कदम कंपनसेशन सेस हटाने के बाद उठाया जा सकता है.

वर्तमान में सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर 28% GST लगता है. कमोडिटी पर कुल टैक्स का बोझ 53% है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार द्वारा विचार किए जा रहे विकल्पों में से एक GST को 40% तक बढ़ाना है.

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर में 6% से अधिक की गिरावट देखी गई, जबकि VST इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 3% की गिरावट आई. ITC लिमिटेड का शेयर सपाट कारोबार कर रहा था. ITC के उसके दूसरे FMCG बिजनेस से कुछ सपोर्ट मिल रहा है.

Source : NDTV Profit

गॉडफ्रे फिलिप्स का शेयर दिन के दौरान 6.82% गिरकर NSE पर 5,391.8 रुपये/ शेयर पर आ गया. सुबह 10:31 बजे तक बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.01% की गिरावट के साथ ये 6.11% गिरकर 5,433 रुपये/ शेयर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 12 महीनों में इसमें 4.02% की बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार कंपनी पर नजर रखने वाले एनालिस्ट ने शेयर को 'Sell' की रेटिंग दी है.

Also Read: ITC होटल्स की बाजार में फीकी शुरुआत, NSE पर 31% डिस्काउंट के साथ 180 रुपये पर लिस्ट

Source : NDTV Profit

दिन के दौरान VST के शेयर NSE पर 2.96% तक गिरकर 270.4 रुपये/ शेयर पर आ गए. सुबह 10:36 बजे तक बेंचमार्क निफ्टी 50 में 1.01% की गिरावट के मुकाबले ये 2.48% गिरकर 271.75 रुपये/ शेयर पर कारोबार कर रहा था. पिछले 12 महीनों में शेयर में 19.17% की गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार कंपनी पर नजर रखने वाले एनालिस्ट ने शेयर को 'Sell' की रेटिंग दी है.

Source : NDTV Profit

ITC का शेयर सुबह 10:48 बजे तक 401.35 रुपये/शेयर पर स्थिर कारोबार कर रहा था, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.97% की गिरावट आई थी. पिछले 12 महीनों में इसमें 16.93% की गिरावट आई है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले 40 में से 35 एनालिस्ट ने स्टॉक को 'Buy' रेटिंग दी है, तीन ने 'Hold' और दो ने 'Sell' की सलाह दी है.

Also Read: ITC Q3 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, आय 8.45% और मुनाफा 1% बढ़ा; ₹6.50/शेयर डिविडेंड का ऐलान