भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े

MDH और एवरेस्ट पर नियमों का पालन नहीं करने के आरोपों के बाद FSA ने भारतीय मसालों पर अपनी स्क्रूटनी बढ़ा दी

Source: NDTV Profit हिंदी

युनाइटेड किंगडम (UK) की खाने-पीने की वस्तुओं की रेगुलेटरी संस्था फूड स्टैंडर्ड्स एजेंसी (FSA) ने भारत से आने वाले मसालों को लेकर निगरानी सख्त कर दी है. रॉयटर्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के मसालों MDH और एवरेस्ट पर नियमों का पालन नहीं करने के आरोपों के बाद FSA ने इन पर अपनी स्क्रूटनी बढ़ा दी.

NDTV Profit की ओर से पूछे गए सवालों पर फिलहाल FSA ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

बीते महीने, हॉन्ग कॉन्ग ने MDH और एवरेस्ट की ओर से बनाए जाने वाले भारत के तीन मसालों पर रोक लगा दी. हॉन्ग कॉन्ग ने इन मसालों पर पेस्टिसाइड एथिलीन ऑक्साइड होने का आरोप लगाया, जिसके चलते कैंसर का खतरा होता है. एवरेस्ट का फिश करी मसाला को सिंगापुर ने इन्हीं आरोपों के चलते वापस कर दिया.

Also Read: हॉन्ग कॉन्ग में MDH-एवरेस्ट मसालों में मिला एथिलीन ऑक्साइड; क्या है कैंसर कनेक्शन?

न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका इन 2 ब्रैंड की ओर से बनाए गए प्रोडक्ट की जांच कर रहे हैं.

MDH और एवरेस्ट भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया में अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई करते हैं.

भारत में फूड रेगुलेटर FSSAI ने MDH और एवरेस्ट मसालों के इन प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग की है. फिलहाल, इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

Also Read: MDH, एवरेस्ट पर बैन के बाद, FSSAI मसालों के अलावा करेगा फल, सब्जियों और डेयरी प्रोडक्ट्स की भी जांच

जरूर पढ़ें
1 SEBI ने डीलिस्टिंग नियमों में दी छूट; फिक्स्ड प्राइस प्रोसेस को मिली मंजूरी
2 MDH, एवरेस्ट को FSSAI से क्लीन चिट! मसालों में नहीं मिला एथिलीन ऑक्साइड
3 सरकार ने निर्यात किए जाने वाले मसालों में मिलावट को लेकर जारी की गाइडलाइंस, MDH और एवरेस्ट के मामलों के बाद कदम
4 जिन भारतीय मसालों पर सिंगापुर और हांगकांग ने लगाया बैन, उन्‍हें अमेरिका की हरी झंडी! प्रोडक्‍ट्स को बताया सुरक्षित