UBL: Heineken का भारतीय बिजनेस बढ़ा, जनवरी-मार्च में 20% की ग्रोथ

कंपनी ने कहा कि बीयर की वॉल्यूम ग्रोथ 15% के करीब हुई है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने के लिए हमने 'क्वीनफिशर' लॉन्च किया था.

Source: Company Website

Heineken के भारतीय कारोबार में कैलेंडर ईयर 2024 की पहली तिमाही में 20% की ग्रोथ देखने को मिली है. ब्रैंड का भारतीय बिजनेस यूनाइटेड ब्रुअरीज के तहत आता है. कंपनी ने बिजनेस अपडेट में कहा कि उसके कारोबार में बढ़ोतरी के पीछे वजह सेल बढ़ना और पॉजिटिव प्राइस मिक्स स्ट्रैटजी है.

कंपनी ने क्या बताई वजह?

कंपनी ने कहा कि बीयर की वॉल्यूम ग्रोथ 15% के करीब रही है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने के लिए हमने 'क्वीनफिशर' को पेश किया था. हमारा प्रीमियम पोर्टफोलियो भी अच्छा बढ़ा है. इसमें किंगफिशर अल्ट्रा और Heineken सिल्वर ने योगदान दिया है.

एलारा सिक्योरिटीज के मुताबिक किंगफिशर की वॉल्यूम ग्रोथ अनुमानों से ज्यादा रही है. ब्रोकरेज ने तिमाही के लिए ग्रोथ सालाना 10% रहने का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के रणनीतिक कदमों की वजह से उत्तर भारत में मार्केट शेयर बढ़ा है. दक्षिण भारत में मार्केट शेयर स्थिर रहा है और प्रीमियम पोर्टफोलियो के वॉल्यूम में इजाफा हुआ है.

एक्सपर्ट्स ने क्या कहा?

एलारा सिक्योरिटीज ने FY24E में वॉल्यूम 191 मिलियन पर पहुंचने का अनुमान जताया है. उसने FY20-24 के दौरान 2.4% YoY की ग्रोथ और 2.5% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ का अनुमान लगाया है. उसने कहा कि अगले दो सालों में वॉल्यूम CAGR 7.5% पर रहने की उम्मीद है. उसने FY26 में रेवेन्यू और अर्निंग्स 3-6% बढ़ने की भी बढ़ने की बात कही है.

हालांकि UBBL के लिए EBITDA मार्जिन प्रेशर को लेकर चुनौतियां बनी हुईं हैं. अगले दो सालों में ग्रॉस मार्जिन में 400 बेसिस पॉइंट्स के सुधार का अनुमान है. लेकिन एलारा सिक्योरिटीज ने सतर्क किया है कि ये स्तर कोरोना के पूर्व के स्तर से कम हैं.

Also Read: यूनाइटेड ब्रुवरीज ने हेनेकेन सिल्वर ड्रॉट बीयर किया लॉन्च

जरूर पढ़ें
1 ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजारों के लिए ठीक-ठाक संकेत, इन शेयर्स पर रखें नजर
2 तेल, साबुन, बिस्किट समेत घरेलू राशन की कीमतें अप्रैल में बढ़ीं, क्या आगे भी बढ़ेंगे भाव?
3 भारतीय रुपया बना 2024 की बेस्ट करेंसी, जानिए कैसे?
4 Patanjali Foods अपनी पेरेंट कंपनी से कर सकता है डेंटल और पर्सनल केयर बिजनेस का अधिग्रहण
5 टाटा कंज्यूमर Q4 नतीजे: नॉन-ब्रांडेड बिजनेस से सुधरा मार्जिन