Ola को फिर झटका, Vanguard ने वैल्यूएशन घटाकर $3.5 बिलियन किया

कंपनी का वैल्यूएशन 28 फरवरी के $4.5 बिलियन के वैल्यूएशन से करीब 27% घट गया है.

Source: OLA Electric

अमेरिका की एसेट मैनेजमेंट कंपनी वैनगार्ड ने ओला (Ola) की पेरेंट कंपनी ANI टेक्नोलॉजीज का वैल्यूएशन करीब 27% घटाकर $3.5 बिलियन कर दिया है.

बता दें कि वैनगार्ड (Vanguard) की ANI टेक्नोलॉजीज प्राइवेट में 1% से भी कम हिस्सेदारी है. वैनगार्ड वर्ल्ड फंड और वैनगार्ड वैरिएबल इंश्योरेंस फंड्स के पास ANI टेक्नोलॉजीज के कुल 1,83,355 शेयर हैं.

(Photo: Ola Electric website)

31 जुलाई को फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार, इसमें कुल 1.6 लाख शेयर वैनगार्ड वर्ल्ड फंड के पास है, जिसका कुल वैल्यूएशन अभी $25.03 मिलियन है.

अक्टूबर 2022 में इसका वैल्यूएशन करीब $51 मिलियन था, जो 28 फरवरी 2023 को फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार,घटकर $33.86 मिलियन रह गया.

घटा ओला का मार्केट कैप

इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी का वैल्यूएशन 28 फरवरी 2023 के $4.5 बिलियन से करीब 27% घट गया है और अक्टूबर 2022 के $7.2 बिलियन के वैल्यूएशन से करीब 52% घट गया है.

वैनगार्ड की फाइलिंग के अनुसार, ओला का वैल्यूएशन साल 2017 के वैल्यूएशन के बराबर आ गया है, जब कंपनी ने $3.5 बिलियन के वैल्यूएशन पर $330 मिलियन जुटाए थे.

पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के समय वैनगार्ड ने कंपनी का वैल्यूएशन घटाया था. बता दें कि ऐसा केवल वैनगार्ड की इंटरनल बुक में किया गया था.

बीते कुछ समय में कई भारतीय स्टार्टअप्स के वैल्यूएशन में कमी देखी गई है. कैपिटल मार्केट में बदलाव और पूंजी जुटाने में सामने आ रही दिक्कतों की वजह से स्विगी और Byju's जैसी कंपनियों के वैल्यूएशन में भी गिरावट दर्ज की गई है. अब इन्वेस्टर्स का फोकस तेज रफ्तार ग्रोथ की बजाय मुनाफा कमाने की राह तलाशने पर है.

Also Read: Byju's ने इधर $1 बिलियन की फंडिंग का प्लान बनाया, उधर Prosus ने वैल्यूएशन एक चौथाई की