वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने Paytm से हाथ खींचे, 1,371 करोड़ में बेची पूरी हिस्‍सेदारी

पांच साल के इन्‍वेस्‍टमेंट के बाद, बर्कशायर हैथवे ने 877.29 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.56 करोड़ शेयर बेचे. वॉरेन बफेट ने पेटीएम में 807 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया.

File Photo/ Source: Reuters

वॉरेन बफे की बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) ने Paytm की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस (One 97 Communications Ltd.) में अपनी पूरी 2.5% की हिस्सेदारी बेच दी है. वॉरेन बफेट ने पेटीएम में निवेश पर 807 करोड़ रुपये का नुकसान उठाया है.

बर्कशायर हैथवे ने ओपन मार्केट यानी शेयर बाजार में करीब 1,371 करोड़ रुपये में अपनी हिस्‍सेदारी बेची और इसी के साथ ये कंपनी से पूरी तरह बाहर निकल गई है.

पांच साल के इन्‍वेस्‍टमेंट के बाद, बर्कशायर हैथवे ने 877.29 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1.56 करोड़ शेयर (2.5% हिस्सेदारी) बेच डाले.

किसने खरीदी हिस्‍सेदारी?

बर्कशायर हैथवे की हिस्‍सेदारी खरीदने वालों में विदेशी निवेशक (Foreign Investors) कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट (Copthall Mauritius Investment Ltd.) और घिसालो मास्टर फंड (Ghisallo Master Fund) शामिल हैं.

कॉप्थॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट ने 7.57 लाख शेयर खरीदे, जो 1.19% हिस्सेदारी के बराबर है, जबकि घिसालो मास्टर फंड ने 4.27 लाख शेयर खरीदे, जो 0.67% हिस्सेदारी के बराबर है. दोनों इन्‍वेस्‍टर फर्म्‍स ने 877.29 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से शेयर खरीदे.

शुक्रवार को वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर NSE पर 3.08% गिरकर 895 रुपये पर बंद हुए, जबकि शुक्रवार को बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.04% की गिरावट आई थी.

Also Read: टाटा टेक के IPO ने बनाया रिकॉर्ड, 73.58 लाख बोलियां मिलीं, 69 गुना भरकर बंद