मेहली मिस्त्री (Mehli Mistry) को टाटा ट्रस्ट के परमानेंट ट्रस्टी के तौर पर नियुक्त किया गया है. शुक्रवार को रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन के बाद नेतृत्व में बदलावों पर बोर्ड के सदस्यों ने बैठक की. इस बैठक में नोएल टाटा को ट्रस्ट का चेयरमैन और मेहली मिस्त्री को परमानेंट ट्रस्टी बनाने का फैसला लिया गया.
ऐसे अब आप जानना चाहते होंगे कि ये मेहली मिस्त्री कौन हैं. दरअसल इनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. ये खबरों और सुर्खियों से दूर ही रहते हैं.
मेहली मिस्त्री टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरपर्सन दिवंगत साइरस मिस्त्री के चचेरे भाई हैं.
मेहली मिस्त्री मेहरजी पालोनजी ग्रुप के डायरेक्टर हैं. इसके अलग-अलग बिजनेस हैं जिनमें इंडस्ट्रीयल पेंटिंग, लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस, शिपिंग, फाइनेंस और ऑटोमोबाइल डीलरशिप शामिल हैं.
सर रतन टाटा ट्रस्ट में भी नॉन-एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी
उन्हें नवंबर 2022 में सर रतन टाटा ट्रस्ट, उससे जुड़े टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट और सर दोराबजी ट्रस्ट का नॉन-एक्जीक्यूटिव ट्रस्टी नियुक्त किया गया था. नोएल भी इन इन दो टाटा चैरिटी के बोर्ड में ट्रस्टी हैं. टाटा ट्रस्ट्स सभी 14 टाटा ट्रस्ट्स के कामकाज को मैनेज करता है.
2016 में साइरस को बाहर किए जाने के बाद मेहली को रतन टाटा का करीब विश्वासपात्र माना जाता था.
वेणु श्रीनिवासन और आर वेंकटरमन सिंह के साथ मेहली उस एक्जीक्यूटिव कमिटी के चेयरमैन भी हैं जो टाटा ट्रस्ट्स के कामकाज को देखता है.
क्या है मेहरजी पालोनजी ग्रुप का बिजनेस?
मेहरजी पालोनजी ग्रुप का ऑपरेशन उसकी फ्लैगशिप कंपनी M पालोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए होता है. निजी कंपनी में मेहली के अलावा उनके भाई फिरोज मिस्त्री और उनकी मां माकी मिस्त्री डायरेक्टर हैं.
कंपनी के क्लाइंट्स में पावर जनरेशन प्लांट्स (थर्मल एंड हाइड्रो), केमिकल और फर्टिलाइजर फैक्ट्रियां, पेट्रोलियम रिफाइनरी और ऑफशोर ऑयल और गैस प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं.
टाटा ट्रस्ट 14 ट्रस्टों का अंब्रेला ट्रस्ट
टाटा ट्रस्ट 14 ट्रस्टों का अंब्रेला ट्रस्ट है, जिसके पास टाटा संस की करीब 66% हिस्सेदारी है.
टाटा संस की ऑनरशिप इस अंब्रेला टाटा ट्रस्ट के दो तहत आने वाले दो मुख्य ट्रस्ट्स के पास हैं. ये हैं- सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट. इन दोनों के पास कुल मिलाकर 50% से ज्यादा की ऑनरशिप मौजूद हैं.
नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन
इसके अलावा टाटा ट्रस्ट 14 ट्रस्टों का नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का अगला चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
टाटा संस की वेबसाइट के मुताबिक, नोएल टाटा पिछले करीब 4 दशक टाटा ग्रुप से जुड़े हुए हैं. वर्तमान में वे ग्रुप की कई कंपनियों के बोर्ड में कार्यरत हैं. इनमें ट्रेंट, टाटा इंटरनेशनल, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन के अलावा टाटा स्टील और टाइटन के वाइस चेयरमैन जैसे पद शामिल हैं. वे सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में भी कार्य करते हैं.