नवी मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान भरेगी Akasa Air, हफ्ते में संचालित होंगी 100 से ज्यादा फ्लाइट

Akasa Air ने बताया कि नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को चुनना हमारा एक रणनीतिक कदम है. हमारी योजना FY27 के आखिर तक 10 पार्किंग बेस तक बढ़ाने की है.

Source: NDTV Profit

Akasa Air और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स (AAHL) ने नए नवी मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान संचालन शुरू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें अकासा एयर 100 से ज्यादा हर हफ्ते घरेलू उड़ान संचालित करेगी.

अकासा एयर शुरुआत में 15 दैनिक घरेलू उड़ानें करेगी संचालित

वहीं हर दिन की बात करें तो अकासा एयर शुरुआत में 15 दैनिक घरेलू उड़ानें संचालित करेगी और सर्दियों के समय शेड्यूल में बदलाव कर इसे बढ़ाकर 40-45 घरेलू और 8-10 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कर दिया जाएगा. शुक्रवार को एक बयान में कहा गया कि ये हफ्ते में 300 से ज्यादा घरेलू और 50 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय संचालन के बराबर है. सर्दियों का शेड्यूल आमतौर पर अक्टूबर के अंत से मार्च के अंत तक चलता है.

अकासा एयर के फाउंडर और CEO विनय दुबे ने कहा कि, 'कंपनी के सबसे बड़ी फ्लीट और ऑपरेशन्स का सबसे बड़ा हिस्सा नवी मुंबई एयरपोर्ट से संचालित होगा. FY 2027 तक नवी मुंबई एयरपोर्ट पर हमारे 10 विमान होंगे.

'नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को चुनना हमारा एक रणनीतिक कदम'

विनय दुबे ने बताया, 'नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को चुनना हमारा एक रणनीतिक कदम है, जिससे अकासा एयर भविष्य के लिए तैयार होगी, जो भारतीय यात्रियों की जरूरतों के प्रति उत्तरदायी है. इस कदम से मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाने, नए डिमांड सेंटर खोलने और विकास में इजाफा करने में मदद मिलेगी.

विनय दुबे आगे कहते हैं कि, 'नवी मुंबई से बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल पश्चिमी क्षेत्र में इसका नेटवर्क मजबूत होगा, बल्कि कनेक्टिविटी में सुधार, क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा, और इसका फायदा देश के हर कोने तक पहुंचेगा. साथ ही भारत के आर्थिक इंजन को भी बढ़ावा मिलेगा.'

एयरलाइन की योजना FY 27 के आखिर तक 10 पार्किंग बेस तक बढ़ाने की भी है, जिसमें प्रमुख मिडिल ईस्टर्न और साउथ ईस्ट एशियन बाजारों में अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर फोकस किया जाएगा.

NMIA का डेवलपमेंट नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड कर रहा है, जो अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है. इसमें अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड की हिस्सेदारी 74% है, वहीं 26% हिस्सेदारी महाराष्ट्र सरकार की विकास संस्था CIDCO के पास है. अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) मुंबई में मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है.

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होगा बोझ कम

NMIA के बनने के बाद मुंबई के पास दो हवाई अड्डे हो जाएंगे, जिससे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीड़-भाड़ कम हो सकेगी. साथ ही इसके बनने से पश्चिमी भारत की बढ़ती हवाई यातायात मांगों को पूरा किया जा सकेगा.

2,866 एकड़ में फैला NMIA का काम जब पूरा हो जाएगा तो ये हर साल 90 मिलियन यात्रियों और 3.2 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभाल सकता है. वहीं शुरुआती फेज में ये 20 मिलियन यात्रियों और 0.5 मिलियन मीट्रिक टन कार्गो को संभालने के लिए तैयार रहेगा.

अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड के CEO अरुण बंसल ने कहा, 'हमें नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए शुरुआती एयरलाइन में अकासा एयर को जोड़ने पर खुशी हो रही है. उनकी फास्ट ग्रोथ और दूरदर्शी सोच उन्हें NMIA की एक प्रमुख घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन बनाएगी. हमारा लक्ष्य है कि लाखों लोगों के लिए यात्रा सहज और बेहतर अनुभव वाली रहे.'

Also Read: अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर होगा सख्त एक्शन, असुरक्षित और अप्रमाणित प्रोडक्ट्स बेचने से फंसी कंपनियां