देश में फोन कनेक्शन की संख्या 95 करोड़ के पार

देश में फोन कनेक्शनों (मोबाइल और लैंडलाइन) की संख्या मार्च, 2012 के अंत तक 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 95.13 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

देश में फोन कनेक्शनों (मोबाइल और लैंडलाइन) की संख्या मार्च, 2012 के अंत तक 2.68 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 95.13 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

क्षेत्र के नियामक ट्राई द्वारा जारी जनवरी-मार्च के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर, 2011 के अंत तक देश में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या 92.65 करोड़ थी।

तिमाही के अंत तक कुल मोबाइल कनेक्शनों (जीएसएम और सीडीएमए) की संख्या 2.83 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 91.91 करोड़ पर पहुंच गई। दिसंबर, 2011 के अंत तक देश में मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 89.38 करोड़ थी।

हालांकि, देश में लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मार्च, 2012 के अंत तक लैंडलाइन कनेक्शनों की संख्या 3.21 करोड़ रह गई। दिसंबर, 2011 के अंत तक यह आंकड़ा 3.26 करोड़ था।

शहरी क्षेत्र में फोन कनेक्शनों का आंकड़ा तिमाही के दौरान बढ़कर 62.05 करोड़ पर पहुंच गया। दिसंबर, 2011 के अंत तक यह 61.11 करोड़ था। इस तरह शहरी क्षेत्र में फोन घनत्व 167.85 से बढ़कर 169.55 हो गया है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्शनों की संख्या 31.53 करोड़ से बढ़कर 33.08 करोड़ हो गई। ग्रामीण इलाकों में फोन घनत्व 37.48 से बढ़कर 39.22 हो गया है। आलोच्य तिमाही के दौरान इंटरनेट कनेक्शनों की संख्या 2.10 प्रतिशत बढ़कर 2.28 करोड़ हो गई, जो दिसंबर, 2011 के अंत तक 2.23 करोड़ थी। इसी तरह इस अवधि में ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 1.33 करोड़ से बढ़कर 1.38 करोड़ पर पहुंच गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें