मोदी सरकार के DigiLocker में रजिस्टर हुए 78 लाख से ज्यादा लोग, ऐसे कर सकते हैं रजिस्टर, कई हैं फायदे

पीएम मोदी की सरकार द्वारा लगभग सालभर पहले शुरू की गई डिजिलॉकर (DigiLocker) फैसेलिटी में अब तक 78 लाख से अधिक लोग रजिस्टर कर चुके हैं.

मोदी सरकार के DigiLocker में रजिस्टर हुए 78 लाख से ज्यादा लोग..

पीएम मोदी की सरकार द्वारा लगभग सालभर पहले शुरू की गई डिजिलॉकर (DigiLocker) फैसेलिटी में अब तक 78 लाख से अधिक लोग रजिस्टर कर चुके हैं. माईगवइंडिया (MyGovIndia) ने बाकायदा ट्वीट करके कहा है कि डिजिलॉकर में अब 97 लाख से अधिक डॉक्युमेंट अपलोड किए जा चुके हैं. सरकार ने यह ऑनलाइन सुविधा आपके निजी और सरकारी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए शुरू की है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने कागजातों की हार्ड कॉपी अपने साथ रखने से बच जाएंगे और जरूरत पड़ने पर जहां संभव हो सकेगा, इसमें लॉग इन दस्तावेज का प्रिंट आउट लेकर यूज कर सकेंगे.

पढ़ें: अब आईसीएसई और आईएससी छात्रों को मिलेगी डिजिलॉकर सर्विस 

डिजिलॉकर में क्या रख सकते हैं...
इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस, किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन से संबंधित सर्टिफिकेट, पलूशन सर्टिफिकेट, वोटर आई कार्ड, पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न संबंधित डॉक्युमेंट्स, प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद,  स्कूल- कॉलेज की मार्कशीट और अन्य सर्टिफिकेट, मकान व जमीन की रजिस्ट्री जैसे जरूरी निजी व सरकारी दस्तावेज आप इसमें रख सकते हैं.

पढ़ें: भीम ऐप 1.6 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जल्‍द आएगा नया वर्जन

इस प्रकार प्राप्त करें यह सुविधा...
यदि आप डिजिलॉकर में अपने दस्तावेज सुरक्षित करना चाहते हैं तो पहले आपको साइनअप/रजिस्टर करना होगा. इसमें आप आधार नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए एनरोलमेंट कैंप में रजिस्टर्ड कर सकते हैं. वनटाइम पासवर्ड के जरिए आप डिजिलॉकर में पहली बार जा सकते हैं, लेकिन इसके बाद आपको ओटीपी की जरूरत नहीं होगी और आप अपना खुद का पासवर्ड बना सकते हैं या फिर गूगल और फेसबुक के जरिए लॉगइन कर सकते हैं. जब आप साइन अप कर लें तो आप अपने सभी जरूरी सरकारी डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर में अपलोड कर सकते हैं. 

डिजिलॉकर ऐप ऐसे डाउनलोड करें..
डिजिलॉकर ऐप को digilocker.gov.in पर जाकर डाउनलोड करें. वैसे गूगल प्लेस्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें पहले Sign Up करें. आधार और मोबाइल फ़ोन के ज़रिए रजिस्टर करें. वनटाइम पासवर्ड से पहली बार डिजिलॉकर में जाएं मगर बाद मेंअपना ख़ुद का पासवर्ड बना लें. 

वीडियो- आधार नंबर पर भीम ऐप से भेजें पैसे...



कुछ और खासियतें...
अब चूंकि यह सरकारी ऐप है तो इसमें आपके डॉक्युमेंट्स के मिसयूज की संभावना एकदम जीरो है. अब चूंकि डिजिटल कॉपी सरकारी विभागों में मान्य है तो ऐसे में डॉक्यूमेंट वेरिफ़िकेशन आसान हो जाएगा और अहम डॉक्यूमेंट खोने का डर भी नहीं होगा. 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल