आरबीआई ने नहीं किया ब्याज दरों में बदलाव, नजर रहेगी मुद्रास्फीति पर

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज मुख्य नीतिगत ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन कहा कि आगे गुंजाइश होने पर केन्द्रीय बैंक इसमें कटौती करने को प्रतिबद्ध है। रघुराम राजन ने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की स्थिति पहले के अनुमान से बेहतर रहने की उम्मीद है।

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन (फाइल फोटो)

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज मुख्य नीतिगत ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन कहा कि आगे गुंजाइश होने पर केन्द्रीय बैंक इसमें कटौती करने को प्रतिबद्ध है। रघुराम राजन ने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति की स्थिति पहले के अनुमान से बेहतर रहने की उम्मीद है।

मौद्रिक नीति की आज की गई द्वैमासिक समीक्षा के मुताबिक, रिजर्व बैंक की रेपो दर 6.75 प्रतिशत पर बनी रहेगी। साथ ही रिवर्स रेपो रेट भी 5.75 फीसदी पर बरकरार रहेगा। इसी प्रकार नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) भी 4 प्रतिशत पर बरकरार रखी है।

क्या आप जानते हैं? : रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, सीआरआर

आरबीआई ने कहा- अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत
आरबीआई ने ऐलान के दौरान कहा कि अर्थव्यवस्था में जल्दी सुधार के संकेत दिख रहे हैं। आरबीआई ने रबी फसल की पैदावार में कमी की स्थिति में मुद्रास्फीति पर नियंत्रण के लिए खाद्य उत्पादों के बेहतर आपूर्ति प्रबंधन का आह्वान किया। आरबीआई ने कृषि वृद्धि पर चिंता जाहिर की और कहा कि इस साल कृषि वृद्धि दर हल्की रहेगी।

वहीं, आरबीआई ने कहा है कि उपभोग मांग को शहरी बाजारों से तो बल मिल रहा है लेकिन ग्रामीण बाजारों से मांग कमजोर ही बनी हुई है। आरबीआई भावी नीतिगत पहल के लिए सातवें आयोग की सिफारिशों का मुद्रास्फीति पर असर देखेगी। आरबीआई जल्दी ही बैंकों की आधार दर निर्धारण के लिए नयी पद्धति तय करेगा जो उनके धन की सीमांत लागत पर आधारित होगी।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
2 India Household Saving: क्‍या कर्ज लेकर घी पी रहे हैं भारतीय, आखिर क्‍यों नहीं हो पा रही बचत? क्‍या कहते हैं इकोनॉमिस्‍ट्स?
3 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल