बॉलीवुड एक्‍टर जीतेंद्र और फैमिली ने मुंबई के अंधेरी में ₹855 करोड़ में बेची जमीन, खरीदी किसने?

इस लेनदेन पर ₹8.69 करोड़ की स्टांप ड्यूटी और ₹30,000 रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई गई है.

Source: tusshark89/Instagram

Bollywood Star Land Deal: बॉलीवुड के सुपरस्‍टार रहे दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र कपूर और उनकी फैमिली ने मुंबई के अंधेरी इलाके में एक बड़ी लैंड डील की है. उन्होंने जापान की IT सर्विसेस कंपनी NTT Data को 855 करोड़ रुपये में जमीन बेची है.

ये जानकारी प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के जरिए सामने आई है, जिसे स्क्वेयर यार्ड्स ने महाराष्ट्र के इंस्‍पेक्‍टर जेनरल ऑफ रजिस्‍ट्रेशन (Inspector General of Registration) की वेबसाइट पर रिव्यू किया.

इस डील में जीतेंद्र की फैमिली की दो कंपनियां शामिल रहीं– पैंथेऑन बिल्‍डकॉन (Pantheon Buildcon Pvt. Ltd.) और तुषार इंफ्रा डेवलपर्स (Tusshar Infra Developers Pvt. Ltd.).

करीब एक लाख वर्गमीटर जमीन का सौदा

इस सौदे के तहत दो जुड़ी हुई जमीनों का टुकड़ा बेचा गया. कुल मिलाकर ये 2.39 एकड़ (करीब 96,834 वर्गमीटर) जमीन है. इस जमीन पर फिलहाल बालाजी IT पार्क नाम से एक कॉम्प्लेक्स बना हुआ है, जिसमें कुल 3 बिल्डिंग्स हैं और उनका कुल निर्मित क्षेत्रफल लगभग 4,90,534 स्क्वायर फीट है.

डील मई 2025 में रजिस्टर्ड की गई थी. इस लेनदेन पर ₹8.69 करोड़ की स्टांप ड्यूटी और ₹30,000 रजिस्ट्रेशन फीस भी चुकाई गई है.

जापान की दिग्‍गज कंपनी है खरीदार

ये जमीन और इसमें बना कंस्‍ट्रक्‍शन, जापान की दिग्गज IT सर्विसेज फर्म NTT Data की भारतीय इकाई NTT Global Data Centers & Cloud Infrastructure India Pvt. Ltd. ने खरीदी है. ये कंपनी देशभर में अपने डेटा सेंटर्स और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर काम कर रही है.

इस डील के बाद उम्मीद है कि यह साइट आने वाले समय में डेटा सेंटर हब के रूप में डेवलप की जा सकती है.

Also Read: Multibagger: AC-कूलर बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख के बना दिए 2 करोड़ रुपये! खरीदें, बेचें या होल्‍ड करें निवेशक?