Multibagger Stock 19845% Return: देश की लीडिंग OEM कंपनियों में से PG इलेक्ट्रोप्लास्ट (PG Electroplast Ltd.) ने निवेशकों को 5 साल में 19,845% रिटर्न दिया है. एकदम चौंक गए न! यही सच है कि ये शेयर 'मल्टीबैगर का बॉस' साबित हुआ है.
5 साल में इस कंपनी ने 100 रुपये के 19,84,500 रुपये बना दिए. यानी अगर आपने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते, उसके आज 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बन जाते.
हालांकि, इस साल की बात करें तो 2025 की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में 21% गिरावट आई है. ऐसे में कई निवेशकों के मन में ये सवाल है कि अब क्या करें? जिनके पास शेयर है, वे बेच दें या होल्ड करें और जिनके पास नहीं है, क्या अभी सही मौका है खरीदने का?
इन सवालों के जवाब जानेंगे, लेकिन उससे पहले कंपनी के बारे में जान लेते हैं.
PG इलेक्ट्रोप्लास्ट भारत की एक अग्रणी OEM (Original Equipment Manufacturer) कंपनी है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन और एयर कूलर बनाती है.
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा दोगुना होकर ₹146.38 करोड़ पहुंच गया, जो इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और उत्पादन क्षमता बढ़ाने का नतीजा है.
इस तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 77.4% रही और 1,909.85 करोड़ रुपये तक जा पहुंची. खास बात यह है कि इसमें से 72% से ज्यादा रेवेन्यू प्रोडक्ट बिजनेस से आया.
जहां बाकी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां चीन से कच्चे माल की कमी से जूझ रही हैं, वहीं PG इलेक्ट्रोप्लास्ट ने पहले से इसकी तैयारी कर ली थी. मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल गुप्ता के मुताबिक, कंपनी ने कम्प्रेसर जैसी अहम चीजों की सप्लाई को पहले ही मैनेज कर लिया था, जिससे इसके काम पर असर नहीं पड़ा.
11 में से 7 एनालिस्ट इस शेयर पर ‘Buy’ की सलाह दे रहे हैं, जबकि 3 ‘Hold’ की सलाह दे रहे हैं. वहीं सिर्फ 1 (InCred) इस पर ‘Sell’ की सलाह दे रहा, हालांकि उसने भी टारगेट प्राइस बढ़ाया है.
आनंद राठी (Anand Rathi) का मानना है कि कंपनी का रेवेन्यू CAGR अगले दो साल में 36.3%, प्रॉफिट CAGR 49.8% और ROCE 20.1% तक जाएगा. उन्होंने इसका टारगेट प्राइस ₹1,250 रखा है.
नुवामा(Nuvama) के अनुसार, कंपनी ने Room AC सेगमेंट में इंडस्ट्री के 25-30% ग्रोथ की तुलना में 128.5% ग्रोथ दर्ज की है और अब 35 से ज्यादा ब्रांड्स को सप्लाई कर रही है. उनका टारगेट ₹1,110 है.
वहीं (Nomura) और (Nirmal Bang) ने थोड़ी सतर्कता दिखाई है. उनका कहना है कि वैल्यूएशन काफी ऊपर है और कैपेक्स और वर्किंग कैपिटल की वजह से ROE कुछ समय तक 16% के आसपास रह सकता है.
PG इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर गुरुवार को 2.43% तक चढ़े और ₹774.65 पर ट्रेड कर रहे थे. बीते 12 महीनों में ये 200% से ज्यादा बढ़ चुका है.
Bloomberg के अनुसार, इसका औसत 12 महीने का टारगेट प्राइस ₹1,036.33 है, यानी इसमें अभी भी करीब 34% का अपसाइड पोटेंशियल है.
PG Electroplast एक मजबूत फंडामेंटल वाली ग्रोथ कंपनी है. मौजूदा गिरावट को एनालिस्ट लॉन्ग टर्म में खरीदारी का मौका मान रहे हैं, लेकिन नई एंट्री करने वाले निवेशकों को वैल्यूएशन और वोलैटिलिटी का भी ध्यान रखना होगा.
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है. इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. निवेश के लिए फाइनेंशियल एडवाइजर की राय लें.