ADVERTISEMENT

Multibagger Stock: 30 रुपये से कम वाले इन 3 शेयरों ने 5 से 8 गुना कर दिए पैसे! खरीदें, बेचें या होल्‍ड करें?

रिसर्च के दौरान ये देखा गया है कि 8 रुपये से 28 रुपये के रेंज यानी 30 रुपये से भी कम प्राइस वाले कुछ शेयरों ने 3 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
NDTV Profit हिंदीनिलेश कुमार
NDTV Profit हिंदी11:20 AM IST, 04 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

Multibagger Stocks 2025: तीन साल पहले जिन लोगों ने एक लाख रुपये लगाए, जो आज की तारीख में 5 लाख से 8 लाख रुपये बन गए! पैसा ही पैसा! ये कमाल (8X Returns Unlocked) है, हाई रिटर्न (Bumper Return) देने वाले कुछ मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स का.

NSE/BSE की वेबसाइट पर रिसर्च के दौरान ये देखा गया है कि 8 रुपये से 28 रुपये के रेंज यानी 30 रुपये से भी कम प्राइस वाले कुछ शेयरों ने 3 साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इन शेयरों (Wealth Creation Stocks) में लगाए गए पैसे ढाई गुना से 7 गुना तक बढ़ गए हैं.

दरअसल, बचत और निवेश (Saving and Investment) हर किसी की लाइफ में बड़ा महत्‍व रखता है. ये आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर रहने का माध्‍यम रहा है. दुनियाभर के मार्केट में जब उथल-पुथल मची, ऐसी स्थिति में भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) अपेक्षाकृत कम प्रभावित रहे हैं.

थोड़ी रिसर्च, समझदारी और निवेश सलाहकारों की राय से पैसे लगाने वालों ने पिछले कुछ वर्षों में काफी पैसे बनाए हैं. सबसे पहले इस चार्ट पर नजर डालें.

सुजलॉन एनर्जी: 3 साल में 8 गुना रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने भारत सहित दुनिया भर के 17 देशों में 21 गीगावाट से अधिक की विंड एनर्जी प्रोजेक्‍ट्स स्थापित किए हैं. कंपनी की मजबूती उसका विशाल ऑर्डर बुक और विस्तार के लिए स्पष्ट रणनीति है.

  • सुजलॉन ने 3 साल में करीब 800% तक का रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल बना दिया है.

  • 6 जून 2022 को इसके शेयर ₹7.58 पर ट्रेड कर रहे थे. यानी तब जिसने इसमें 1 लाख रुपये डाला होगा, उसके पास आज की तारीख में 8 लाख से ज्‍यादा रुपये हो गए होंगे.

Suzlon: शेयर के 3 साल और 5 साल में ग्रोथ का चार्ट देखिए

सुजलॉन पर मॉर्गन स्‍टैनली की राय (Expert Stock Analysis)

मॉर्गन स्‍टैनली ने सुजलॉन एनर्जी को OVERWEIGHT रेटिंग दी है. इसने रिपोर्ट में लिखा है कि FY26 में कंपनी का विंड इंस्टॉलेशन 6-7GW रहने का अनुमान है. साथ ही OMS बिजनेस में इंस्टॉलेशन बढ़ाए जाएंगे. इसने शेयर का टारगेट प्राइस 77 रुपये रखा है.

देश में रिन्युएबल एनर्जी को लेकर तेजी से काम हो रहा है और केंद्र की मोदी सरकार ने 2030 तक 500 गीगावॉट ग्रीन एनर्जी उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. इसी के चलते विंड एनर्जी कंपनियों में बूम देखा जा रहा है.

IRFC ने भी कराई बंपर कमाई

नवरत्न रेलवे कंपनी (Navratna Railway PSU) इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSE) है. कंपनी का वार्षिक कारोबार 26,000 करोड़ रुपये के पार है. इसे हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने नवरत्न PSU में अपग्रेड करने की मंजूरी दी है.

  • इस रेलवे स्टॉक (Railway Stock) का 52 वीक हाई 229.05 रुपये तक गया था, जो इसने 15 जुलाई 2024 को बनाया था.

  • 3 साल पहले कंपनी के शेयर ₹21.25 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे, जो मौजूदा समय में ₹140.81 के करीब ट्रेड कर रहे हैं. यानी 3 साल में कंपनी ने 562% तक का रिटर्न दिया है.

IRFC: शेयर के 3 साल और 5 साल में ग्रोथ का चार्ट देखिए

SJVN ने 3 साल में किया मालामाल

सतलुज जलविद्युत निगम (SJVN Ltd) हाइड्रो पावर की दिग्गज कंपनी है, जो नवरत्न कंपनियों में आती है. ये हाइड्रो पावर के साथ-साथ थर्मल और सोलर एनर्जी सेगमेंट में भी है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में इसके प्रोजेक्‍ट्स है.

  • इसके शेयर 6 जून 2022 को करीब 97 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे और इसने 3 साल में करीब 246% रिटर्न दिया है.

SJVN: शेयर के 3 साल और 5 साल में ग्रोथ का चार्ट देखिए

SJVN पर भी ब्रोकरेज बुलिश (Multibagger Magic)

कंपनी की मौजूदा इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 2786MW है और FY26 में कुल 5315MW कैपेसिटी जोड़ने की योजना है. कंपनी का लक्ष्य 2030 तक 25GW और 2040 तक 50GW की कंपनी बनने का है.

एनालिस्ट मीट के बाद ब्रोकरेज इस पावर स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हैं और इसमें 35% तक की तेजी की संभावना देखते हैं. इलारा कैपिटल ने SJVN शेयर के लिए BUY, जबकि एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने HOLD की सलाह दी है.

FAQ (अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न)

प्रश्‍न 1). क्‍या सुजलॉन में निवेश करना चाहिए?

उत्तर- मॉर्गन स्‍टैनली ने सुजलॉन एनर्जी को OVERWEIGHT रेटिंग दी है. इसने शेयर का टारगेट प्राइस 77 रुपये रखा है.

प्रश्‍न 2). IRFC में कितना पोटेंशियल दिखता है?

उत्तर- इस रेलवे स्टॉक (Railway Stock) का 52 वीक हाई 229.05 रुपये तक गया था. इसे हाल ही में केंद्र की मोदी सरकार ने नवरत्न PSU में अपग्रेड करने की मंजूरी दी है.

प्रश्‍न 3). SJVN के शेयर खरीदें, बेचें या होल्‍ड करें?

उत्तर- ब्रोकरेज इस पावर स्टॉक में 35% तक की तेजी की संभावना देखते हैं. इलारा कैपिटल ने SJVN शेयर के लिए BUY, जबकि एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने HOLD की सलाह दी है.

Disclaimer: ये आर्टिकल NSE/BSE पर मौजूद स्‍टॉक्‍स के आंकड़ों पर आधारित है और सिर्फ जानकारी के लिए है. इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए. निवेश के लिए फाइ‍नेंशियल एडवाइजर की राय लें.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT