ADVERTISEMENT

Multibagger Stocks: 5 साल में 700% से ज्‍यादा बढ़ गए पैसे; इन 2 स्‍टॉक्‍स पर क्‍या आगे भी मिलेगा मल्‍टीबैगर रिटर्न?

Multibagger mid cap stocks India: यहां हम 2 स्टॉक्स के बारे में जानने-समझने की कोशिश करते हैं, जो बीते कुछ सालों में मल्टीबैगर बने और आगे भी ग्रोथ पोटेंशियल रखते है. FAQs भी पढ़ें.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी09:51 AM IST, 02 Jun 2025NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारतीय शेयर बाजार ने पिछले कुछ सालों में एक लंबा सफर तय किया है. यहां तक कि जब दुनियाभर के मार्केट्स में उथल-पुथल मची रही, तब भी इंडियन मार्केट ने शानदार रिटर्न दिए. पिछले 5 साल की बात करें तो कई सारे स्‍टॉक्‍स मल्‍टीबैगर (Multibagger stocks India) साबित हुए हैं.

कुछ मिड कैप कंपनियों ने बीते 5 वर्षों में ऐसा शानदार रिटर्न दिया है कि बड़े-बड़े लार्ज कैप्स भी पीछे रह गए. कई सारे मिड कैप शेयरों ने 500% से 800% तक रिटर्न दिए. कई कंपनियां तो मिड कैप से लार्ज कैप बन गईं.

अच्‍छी बात ये है कि कई सारी कंपनियों का बिजनेस मॉडल लगातार मजबूत हो रहा है और इसके चलते आगे भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.

यहां हम 2 स्टॉक्स के बारे में जानने-समझने की कोशिश करते हैं, जो बीते कुछ सालों में मल्टीबैगर बने और आगे भी ग्रोथ पोटेंशियल रखते है.

ट्यूब इन्‍वेस्‍टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड (TIINDIA)

इंजीनियरिंग और ऑटो कंपोनेंट्स सेक्‍टर की कंपनी TIINDIA, जिसका मार्केट कैप करीब 60,000 करोड़ रुपये है, के शेयर पिछले 5 साल में करीब 730% चढ़े हैं. इसके शेयर करीब 3,040 रुपये के भाव के आसपास ट्रेड कर रहे हैं.

कंपनी मेटल ट्यूब्स, साइकिल्स और ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के मुख्‍य मैन्‍युफैक्‍चरर्स में से एक है. इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुड़ी कंपनियों में भी इसने हिस्सेदारी ली है, जिससे भविष्य की ग्रोथ और भी तेज हो सकती है. यही नहीं, अभी और सुनिए कि कंपनी डिफेंस सेक्टर में भी एंट्री कर चुकी है.

ICICI Direct ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि TIINDIA एक बहुस्तरीय बिजनेस पोर्टफोलियो के साथ ग्रोथ पोटेंशियल/Value Unlocking Opportunity रखती है. EV और डिफेंस में इसका आक्रामक प्लान इसे लॉन्‍ग टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है.

पॉलीकैब इंडिया (Polycab India Ltd.)

ये कंपनी मुख्‍यत: केबल्स और वायरिंग की प्रमुख खिलाड़ी है. कंपनी का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये के करीब है. ब्रोकर प्‍लेटफॉर्म AngelOne के मुताबिक इसने पिछले 5 साल में करीब 780% रिटर्न दिया है. इसके शेयर करीब 6,000 रुपये के भाव के आसपास ट्रेड कर रहे हैं.

कंपनी देश की सबसे बड़ी वायर और केबल निर्माता कंपनी है. हाउसिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन एनर्जी में बढ़ती मांग से इसका टर्नओवर बढ़ रहा है. साथ ही 'Make in India' और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स से भी कंपनी को लाभ मिलता दिख रहा है. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का रिटेल ब्रांडिंग और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ाव इसे एक लॉन्ग टर्म प्लेयर बनाते हैं.

सावधानी है जरूरी

भारत की नई ग्रोथ स्टोरी लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों के कंधों पर टिकी है. Polycab और TIINDIA जैसे स्टॉक्स ने बीते 5 वर्षों में जबरदस्त रिटर्न दिए हैं और इनका बिजनेस मॉडल आगे भी मल्टीबैगर बनने की क्षमता रखता है. लेकिन निवेश के लिए रिसर्च, ब्रोकरेजे हाउसेज या इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइजर की सलाह और स्‍वविवेक पर निर्णय लेना ज्‍यादा उचित है. खासकर मिड कैप स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव अधिक होता है, इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर लॉन्ग टर्म नजरिया रखने की सलाह देते हैं.

FAQs

1. क्या TIINDIA मल्टीबैगर बन सकता है?

TIINDIA ने डिफेंस और EV सेक्टर में एंट्री की है, जिससे इसका लॉन्ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल काफी मजबूत माना जा रहा है. हालांकि भविष्‍य में मल्‍टीबैगर बनने की बात कई सारे तथ्‍यों पर निर्भर करती है.

2.Polycab का स्टॉक क्यों अच्छा माना जाता है?

Polycab भारत की सबसे बड़ी वायरिंग कंपनियों में से है और रियल एस्टेट, स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट्स से इसे बड़ा फायदा मिल रहा है.

3. निवेश के लिए स्‍ट्रैटजी कैसे बनानी चाहिए?

निवेश के लिए आप फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले सकते हैं. ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट्स पढ़ सकते हैं. मार्केट के महारथियों के इंटरव्‍यूज देख सकते हैं. ये सब आपको NDTV Profit हिंदी के डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स पर भी मिलते हैं.

डिस्‍कलेमर: ये स्‍टोरी रिटर्न के आंकड़ों पर आधारित है और इसे निवेश की सलाह नहीं माना जा सकता. शेयर मार्केट में निवेश के लिए इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइजर से सलाह ली जा सकती है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT