रुपए ने छुआ 39 महीनों का सबसे निचला स्तर, डॉलर के मुकाबले 68.83 पर

गुरुवार को रुपए में भारी कमजोरी देखी जा रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 68.83 पर पहुंच चुका है यह पिछले 39 महीनों का सबसे निचला स्तर है. इसके पीछे एक वजह विदेशी कोषों की लगातार निकासी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुरुवार को रुपए में भारी कमजोरी देखी जा रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 68.83 पर पहुंच चुका है. शुरुआती कारोबार में देखी गई यह कमजोरी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अमेरिकी करेंसी डॉलर के मजबूत होने के चलते है. यह पिछले 39 महीनों का सबसे निचला स्तर है. इसके पीछे एक वजह विदेशी कोषों की लगातार निकासी है.

बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 68.56 पर बंद हुआ था. रुपया अगस्त 2013 के बाद के सबसे निचले स्तर के करीब नजर आ रहा है और इस कमजोरी के अभी और बढ़ने के संकेत देखे जा रहे हैं.

--- ---- ----
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का स्तर
--- ---- ----

डॉलर में मजबूती के इन संभावनाओं को और मजबूती मिली है कि रुपया अभी और कमजोर हो सकता है. माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में यह 70 रुपए प्रति डॉलर के के स्तर पर पहुंच सकता है. वहीं सेंसेक्स भी आज 150 अंकों से अधिक की गिरावट पर देखा गया और निफ्टी 7,975 के स्तर के करीब देखा गया.

सेंसेक्स में गिरावट का भी सीधा सा दबाव रुपए पर पड़ा. तेल कंपनियों की तरफ से डॉलर की डिमांड बढ़ी है और जिस वजह से डॉलर को मजबूत होने में सपोर्ट मिला है. डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने भी डॉलर को मजबूत करने की दिशा में सहारा दिया है.

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों की ओर से माह के अंत में डॉलर की मजबूत मांग, विदेशी कोषों की सतत निकासी और अमेरिका के केंद्रीय बैंक की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की संभावना से घरेलू मुद्रा को नुकसान पहुंचा है.
 

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग