कारों की बिक्री मई में आंशिक रूप से घटी, यूटिलिटी वाहनों की मांग बढ़ी

भारत में कारों की बिक्री मई में आंशिक रूप से घटी क्योंकि हाल ही में सेडान के मुकाबले यूटिलिटी वाहनों (यूवी) की मांग थोड़ी बढ़ी है वहीं ग्रामीण बाजारों में नरमी के मद्देनजर प्रवेश स्तरीय हैचबैक की बिक्री प्रभावित हो रही है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में कारों की बिक्री मई में आंशिक रूप से घटी क्योंकि हाल ही में सेडान के मुकाबले यूटिलिटी वाहनों (यूवी) की मांग थोड़ी बढ़ी है वहीं ग्रामीण बाजारों में नरमी के मद्देनजर प्रवेश स्तरीय हैचबैक की बिक्री प्रभावित हो रही है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में 1,58,996 कारों की बिक्री हुई जो पिछले साल के इसी महीने में 1,60,371 इकाई थी।

सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, ‘‘कारों की बिक्री पिछले महीने थोड़ी घटी क्योंकि कई नए काम्पैक्ट एसयूवी पेश होने के कारण सेडान के बजाय यूटिलिटी वाहन खंड की बिक्री थोड़ी बढ़ी।’’ उन्होंने कहा कि इसके अलावा ग्रामीण बाजार में बरकरार नरमी से छोटी कारों की बिक्री प्रभावित हुई। ग्राहकों के डीजल से पेट्रोल कारों की ओर रुख करने से कार खंड प्रभावित हुआ।

पिछले महीने कुल वाहन बिक्री 6.26 प्रतिशत बढ़कर 2,31,640 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,17,984 इकाई थी। माथुर ने कहा, ‘‘हुंदै क्रेटा और मारुति वितारा ब्रेजा और महिंद्रा टीयूवी 300 और केयूवी 100 जैसे अन्य माडलों के नेतृत्व में सवारी वाहन खंड में वृद्धि हुई।’’ यूटिलिटी वाहनों की बिक्री मई महीने में 35.88 प्रतिशत बढ़कर 58,793 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 43,269 इकाई थी।

इस महीने के दौरान मारुति सुजुकी की घरेलू कारों की बिक्री 2.59 प्रतिशत बढ़कर 87,402 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 85,190 इकाई थी। प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर की बिक्री 8.21 प्रतिशत घटकर 34,262 इकाई थी जो पिछले साल के इसी महीने में 37,328 इकाई थी।

होंडा कार्स इंडिया की बिक्री भी 38.89 प्रतिशत घटकर 7,415 इकाई रह गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 12,134 इकाई थी। इधर टाटा मोटर्स की कारों की बिक्री इस साल मई में 15.13 प्रतिशत घटकर 7,787 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने 9,176 इकाई थी। रेनो इंडिया की कार बिक्री बढ़कर 5,849 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में सिर्फ 224 इकाई थी।

मारुति सुजुकी के सवारी वाहनों की बिक्री 10.55 प्रतिशत बढ़कर 1,13,162 इकाई हो गई जबकि प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 10.42 प्रतिशत बढ़कर 41,351 इकाई रही। देश की यूटिलिटी वाहनों की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के सवारी वाहनों की बिक्री 8.27 प्रतिशत बढ़कर 19,635 इकाई हो गई जबकि होंडा कार्स इंडिया की बिक्री 25.89 प्रतिशत घटकर 9,954 इकाई रह गई।

टाटा मोटर्स के सवारी वाहनों की बिक्री 26.74 प्रतिशत घटकर 9,456 इकाई रह गई। इधर रेनो इंडिया की बिक्री 131.69 प्रतिशत बढ़कर 8,343 इकाई हो गई। मई महीने में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 9.75 प्रतिशत बढ़कर 15,15,556 इकाई हो गई। मोटरसायकिल की बिक्री 3.34 प्रतिशत बढ़कर 9,85,158 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,53,311 इकाई थी।

माथुर ने कहा, ‘‘वृद्धि ग्रामीण बिक्री से प्रभावित है। अप्रैल में 16.24 प्रतिशत की वृद्धि के बाद मई में इसमें 3.34 प्रतिशत की गिरावट आई।’’ उन्होंने कहा कि उद्योग अभी भी अपने उच्चतम प्रदर्शन से दूर है। माथुर ने कहा, ‘‘लेकिन किसी भी खंड में हमने 2011-12 की अवधि में दर्ज उच्चतम स्तर नहीं छुआ है।’’ मोटरसायकिल खंड में बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प की बिक्री मई महीने में 1.65 प्रतिशत घटकर 5,01,009 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 5,09,427 इकाई थी।

इधर प्रतिद्वंद्वी कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री 5.36 प्रतिशत बढ़कर 1,79,822 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,70,668 इकाई थी। स्कूटर खंड में कुल बिक्री 24.97 प्रतिशत बढ़कर 4,54,992 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 3,64,073 इकाई थी। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मई महीने में 16.89 प्रतिशत बढ़कर 57,089 इकाई हो गई। विभिन्न खंड में वाहनों की बिक्री मई महीने में 9.89 प्रतिशत बढ़कर 18,50,764 इकाई हो गई जो मई 2015 में 16,84,263 इकाई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सुस्ती, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें