सेंसेक्स में 75 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 15 अंक गिरा

देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.59 अंकों की गिरावट के साथ 27,126.90 पर और निफ्टी 14.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,323.20 पर बंद हुआ।

प्रतीकात्मक चित्र

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुक्रवार को 75 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। वैश्विक स्तर पर स्थिर रुख के बीच स्थानीय निवेशक कंपनियों के अगले सप्ताह से आने जा रहे तिमाही नतीजों से पहले दांव लगाने में सतर्क रुख अपनाए हुए थे। पूरे सप्ताह के कारोबार पर नजर डालें तो सेंसेक्स और निफ्टी में कुल मिला कर क्रमश: 18.01 अंक (0.06 प्रतिशत) तथा 5.15 अंक (0.06 प्रतिशत) की हल्की गिरावट दर्ज की गयी। प्रमुख कंपनियों के नतीजे 15 जुलाई को इंफोसिस के नतीजे के साथ आने शुरू होंगे।

अमेरिका में रोजगार के आंकड़े शुक्रवार को आने हैं। इसे अमेरिकी अर्थव्यवस्था की स्थिति का आईना माना जाता है। उससे पहले एशिया के अन्य बाजारों में भी धारणा कमजोर रही। तमाम वैश्विक चुनौतियों के बावजूद अब तक सामान्य से बेहतर मॉनसून तथा संसद के मॉनसून सत्र में बहु-प्रतीक्षित जीएसटी विधेयक के पारित होने की मजबूत संभावना को देखते हुए निवेशकों में कुछ उम्मीद बंधी हुई है।

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स सीमित दायरे में रहा और अंत में 74.59 अंक या 0.27 प्रतिशत गिर कर 27,126.90 अंक पर बंद हुआ। तीस शेयरों में से 16 नुकसान में जबकि 14 लाभ में रहे।

सेंसेक्स गुरुवार को 34.62 अंक मजबूत हुआ था।

एनएसई निफ्टी भी 14.70 अंक या 0.18 प्रतिशत टूटकर 8,323.20 अंक पर मजबूत हुआ। जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ..अमेरिका में शुक्रवार को रोजगार के आंकड़े आने से पहले निवेशकों ने नये सौदे से दूर रहना उचित समझा। बेहतर रोजगार आंकड़े से ब्रेक्जिट से उत्पन्न चुनौतियों से फेडरल रिजर्व को तत्काल राहत मिलेगी।’’ दूरसंचार विभाग द्वारा छह दूरसंचार कंपनियों को 12,500 करोड़ रुपये के लिये नोटिस दिये जाने की खबर से दूरसंचार कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे। इनमें करीब 4.0 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। दूरसंचार कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने 45,000 करोड़ रुपये के बराबर आय कम करके दिखाये।

भारती एयरटेल में 2.28 प्रतिशत, आइडिया सेल्यूलर 2.86 प्रतिशत, रिलायंस कम्युनिकेशंस 3.15 प्रतिशत तथा टाटा टेलीसर्विसेज में 3.75 प्रतिशत की गिरावट आयी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में गेल सर्वाधिकि नुकसान में रही। कंपनी का शेयर 2.37 प्रतिशत तथा अडाणी पोर्ट्स 1.59 प्रतिशत नीचे आये।

इसके अलावा एल एंड टी, ओएनजीसी, ल्यूपिन, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आरआईएल, एचडीएफसी, बजाज ऑटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटी तथा टीसीएस में 1.43 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की 1.11 प्रतिशत तथा हांगकांग का हैंगसेंगे 0.69 प्रतिशत नीचे आये। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.95 प्रतिशत नीचे आया।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
2 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय
3 दूसरे हाफ में बाजार में रही हल्की तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब बंद
4 Market Closing: स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में सीमित दायरे में रहा कारोबार, निफ्टी 22,500 के करीब बंद