नए वित्त वर्ष के पहले ही कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने छुई नई ऊंचाई, रिलायंस ने भरी रफ्तार

नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एण्ड टुब्रो जैसे शेयरों में लिवाली का जोर रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए.

नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एण्ड टुब्रो जैसे शेयरों में लिवाली का जोर रहने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. वर्ष 2017-18 के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 289.72 अंक बढ़कर 29,910.22 अंक और निफ्टी 9,200 अंक से ऊपर नए रिकार्ड स्तर पर बंद हुए.

शेयर ब्रोकरों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में मजबूती का रुख रहा. अमेरिका में रोजगार के आंकड़े आने से पहले बाजारों में तेजी रही. इस सप्ताहांत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच मुलाकात होनी है. उस पर भी बाजार की नजर है. देश में विनिर्माण गतिविधियों में लगातार तीसरे माह वृद्धि दर्ज की गई है. यह पिछले पांच माह में सबसे ऊंची रही है. पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के मासिक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष सामने आया है.

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक कारोबार की शुरुआत में 29,737.73 अंक पर रहा और जल्द ही 29,926.94 अंक पर पहुंच गया. इसके बाद हल्की मुनाफावसूली के बाद यह कारोबार की समाप्ति पर पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 289.72 अंक यानी 0.98 प्रतिशत बढ़कर 29,910.22 अंक पर बंद हुआ.

बीएसई सेंसेक्स का इससे पहले 29 जनवरी, 2015 को 29,681.88 अंक का रिकॉर्ड स्तर था. सोमवार को इसने इस स्तर को तोड़ दिया है. सेंसेक्स में इस साल 14 मार्च के बाद एक दिन की सबसे बड़ी वृद्धि भी दर्ज की गई. इससे पहले गत शुक्रवार को इसमें 26.92 अंक की गिरावट आई थी.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक कारोबार के दौरान 9,200 अंक के स्तर को पार करता हुआ 9,245.35 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद समाप्ति पर 64.10 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 9,237.85 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

लार्सन एण्ड टुब्रो का शेयर 5.26 प्रतिशत बढ़कर 1,660.65 रुपये पर बंद हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 3.94 प्रतिशत चढ़कर 1,371.20 रुपये पर बंद हुआ. यह 2008 के बाद इसका सबसे ऊंची दर है. रिलायंस जियो के पास अब भुगतान करने वाले 7.20 करोड़ ग्राहक हैं. (इनपुट भाषा से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; वेदांता, इंफोसिस, सांघवी मोटर्स पर फोकस
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें
3 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह