तेल की कीमतों के नीचे जाने से शेयर बाजार टूटे, वाहन एवं बैंकिंग शेयर कमजोर

ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे एक और अहम वजह कच्चे तेल की कीमतों में कमी आना है. मानक ब्रेंट के दाम 45.85 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं जो पिछले सात महीने का सबसे निचला स्तर है.

तेल की कीमतों के नीचे जाने से शेयर बाजार टूटे - प्रतीकात्मक फोटो

तेल की अधिक आपूर्ति से उसकी कीमतों के कम होने की चिंताओं के चलते सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 63 अंक टूटकर खुला.

तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 62.55 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 31,234.98 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में यह 14.04 अंक टूटा था. इस गिरावट के पीछे अहम कारण सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी, तेल एवं गैस, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, वाहन एवं बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों का कमजोर होना है.

इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 26 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 9,627.50 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे एक और अहम वजह कच्चे तेल की कीमतों में कमी आना है. मानक ब्रेंट के दाम 45.85 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए हैं जो पिछले सात महीने का सबसे निचला स्तर है.

इतना निचला स्तर पिछले साल 18 नवंबर के बाद अब देखा गया है. इसके अलावा रुपया के कमजोर रूख का असर भी शेयर बाजारों पर पड़ा है.
 

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग