सेंसेक्स, निफ्टी में एक फीसदी से अधिक गिरावट

देश के शेयर बाजारों में गत सप्ताह गिरावट देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक गिरावट रही।

देश के शेयर बाजारों में गत सप्ताह गिरावट देखने को मिली। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से अधिक गिरावट रही।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 1.30 फीसदी या 255.67 अंकों की गिरावट के साथ 19,427.56 पर बंद हुआ और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी अवधि में 1.23 फीसदी गिरावट के साथ 73.1 फीसदी गिरावट के साथ 5,872.60 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से नौ शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (4.52 फीसदी), टाटा पॉवर (3.14 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.80 फीसदी), एसबीआई (2.61 फीसदी) और सन फार्मा (1.78 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे बजाज ऑटो (7.95 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (6.28 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (5.39 फीसदी), गेल (5.12 फीसदी) और भेल (4.46 फीसदी)।

गत सप्ताह बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 1.56 फीसदी या 101.02 अंकों की गिरावट के साथ 6,386.13 पर और स्मॉलकैप 2.44 फीसदी या 154.25 अंकों की गिरावट के साथ 6,179.53 पर बंद हुआ।

गत सप्ताह बीएसई के 13 में से दो सेक्टरों- तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.48 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.01 फीसदी) में तेजी रही। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (3.91 फीसदी), बैंकिंग (2.96 फीसदी), वाहन (2.30 फीसदी), धातु (2.08 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (1.73 फीसदी)।

गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में मंगलवार को केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक देश के औद्योगिक उत्पादन में जनवरी 2013 में 2.4 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। दिसम्बर 2012 में उत्पादन में 0.6 फीसदी गिरावट रही थी।

बिजली उत्पादन आलोच्य अवधि में 6.4 फीसदी बढ़ा और विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन 2.7 फीसदी बढ़ा, जबकि खनन उत्पादन 2.9 फीसदी कम रहा।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के मुताबिक अप्रैल 2012 से जनवरी 2013 तक की अवधि में औद्योगिक उत्पादन में कुल एक फीसदी तेजी रही।

मौजूदा कारोबारी साल के पहले 10 महीने में बिजली क्षेत्र में 4.7 फीसदी और विनिर्माण क्षेत्र में 0.9 फीसदी तेजी रही, जबकि खनन क्षेत्र में 1.9 फीसदी गिरावट रही।

आंकड़े के मुताबिक बुनियादी वस्तु क्षेत्र में 3.4 फीसदी, इंटरमीडिएट वस्तु क्षेत्र में दो फीसदी और उपभोक्ता गैर-टिकाऊ वस्तु क्षेत्र में 5.3 फीसदी तेजी रही है।

पूंजीगत वस्तु क्षेत्र में हालांकि 1.8 फीसदी और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्र में 0.9 फीसदी गिरावट रही है।

मंगलवार को ही केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 10.91 फीसदी हो गई, जो जनवरी में 10.79 फीसदी थी। सब्जियों, खाद्य तेल और प्रोटीन आधारित भोज्य पदार्थो की कीमतें बढ़ने से यह वृद्धि हुई।

ताजा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित उपभोक्ता महंगाई दर में यह लगातार पांचवें महीने की वृद्धि है।

नवम्बर में यह 9.90 फीसदी थी, जो दिसम्बर में 10.56 फीसदी हो गई थी।

आंकड़े के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 11.01 फीसदी रही, जो जनवरी में 10.79 फीसदी थी। शहरी क्षेत्रों में ताजा उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 10.84 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 10.73 फीसदी थी।

आलोच्य अवधि में सब्जियां 21.29 फीसदी, अनाज 17.04 फीसदी और तेल एवं वसा 14.56 फीसदी महंगे हुए।

अंडे, मछली और मांस की कीमत 15.72 फीसदी बढ़ी और दलहन की कीमत 12.39 फीसदी बढ़ी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश की थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर फरवरी में बढ़कर 6.84 फीसदी दर्ज की गई, जो जनवरी में 6.62 फीसदी थी। ईंधन, खाद्य और सब्जियों की कीमतें बढ़ने का महंगाई दर में वृद्धि में सर्वाधिक योगदान रहा।

आलोच्य महीने में साल दर साल आधार पर प्याज की कीमत 154.33 फीसदी, आलू की कीमत लगभग दो गुना और मोटे तौर पर सभी सब्जियों की कीमत 12.11 फीसदी बढ़ी। अनाजों और ईंधन मूल्य में भी काफी वृद्धि हुई।

पिछले साल फरवरी में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित यह दर 7.56 फीसदी थी। दिसम्बर के लिए इस दर को 7.18 फीसदी से संशोधित कर 7.31 फीसदी कर दिया गया है।

मौजूदा कारोबारी साल में अब तक की औसत महंगाई दर 5.71 फीसदी दर्ज की गई, जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 6.56 फीसदी थी। अनाज 19.19 फीसदी महंगा हुआ। चावल 18.84 फीसदी, गेहूं 21.63 फीसदी और दाल 14.96 फीसदी महंगे हुए। ईंधन और बिजली 10.47 फीसदी महंगे हुए। रसोई गैस 26.21 फीसदी और डीजल 19.19 फीसदी महंगा हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सुस्ती, निफ्टी 22,350 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें