शेयर बाजारों में भारी उछाल, सेंसेक्स 443 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को बड़ा उछाल दर्ज किया गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 443.11 अंकों की तेजी के साथ 18,464.27 पर और निफ्टी 142.30 अंकों की तेजी के साथ 5,577.65 पर बंद हुआ।

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को बड़ा उछाल दर्ज किया गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 443.11 अंकों की तेजी के साथ 18,464.27 पर और निफ्टी 142.30 अंकों की तेजी के साथ 5,577.65 पर बंद हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 263.59 अंकों की तेजी के साथ 18,284.75 पर खुला और 443.11 अंकों या 2.46 फीसदी तेजी के साथ 18,464.27 पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने 18,498.54 के ऊपरी और 18,284.75 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही। जिंदल स्टील (8.83 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (8.00 फीसदी), एसबीआई (5.52 फीसदी), आरआईएल (5.35 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (4.97 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एनटीपीसी (1.61 फीसदी), डॉ. रेड्डीज लैब (1.59 फीसदी), आईटीसी (0.59 फीसदी), ओएनजीसी (0.37 फीसदी) और टीसीएस (0.24 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 93.00 अंकों की तेजी के साथ 5,528.35 पर खुला और 142.30 अंकों या 2.62 फीसदी तेजी के साथ 5,577.65 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 5,586.65 के ऊपरी और 5,526.95 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 54.70 अंकों की तेजी के साथ 6,244.90 पर और स्मॉलकैप 29.58 अंकों की तेजी के साथ 6,623.12 पर बंद हुआ।

बीएसई के 13 में से 11 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (4.78 फीसदी), धातु (4.25 फीसदी), बैंकिंग (4.15 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (3.48 फीसदी) और वाहन (2.89 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के दो सेक्टरों स्वास्थ्य सेवा (1.24 फीसदी) और तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (0.499 फीसदी) में गिरावट रही।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1497 शेयरों में तेजी और 1420 में गिरावट रही, जबकि 141 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण में भी कम रहा मतदान; 57.5% रहा वोटर टर्नआउट, 4.5% की गिरावट
2 Lok Sabha Elections 2024: शाम 7 बजे तक 57.5% मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा और महाराष्ट्र में सबसे कम
3 PM गतिशक्ति योजना से तेज होगी भारत के ग्रोथ की रफ्तार; जानें कैसे बढ़ाएगी मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी?