शेयर बाजार : वाहन कंपनियों के आंकड़ों पर रहेगी निगाह

देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह निवेशकों की निगाह वाहन कंपनियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बिक्री के आंकड़ों पर टिकी रहेगी। कंपनियां 1 दिसंबर से बीते नवंबर महीने में हुई बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू करेंगी।

देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह निवेशकों की निगाह वाहन कंपनियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले बिक्री के आंकड़ों पर टिकी रहेगी। कंपनियां 1 दिसंबर से बीते नवंबर महीने में हुई बिक्री के आंकड़े जारी करना शुरू करेंगी।

मार्केट इकॉनमिक्स का विनिर्माण और सेवा क्षेत्र का पीएमआई, संसद का शीतकालीन सत्र, विदेशी संस्थागत निवेशकों की चाल और डॉलर के मुकाबले रुपये की दिशा आगामी सप्ताहों में शेयर बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

आगामी सोमवार को शेयर बाजारों की चाल पर मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर के आंकड़े का प्रभाव देखा जा सकता है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय से जारी आंकड़े के मुताबिक दूसरी तिमाही में विकास दर 4.8 फीसदी रही। पहली तिमाही में विकास दर 4.4 फीसदी रही थी।

2 दिसंबर को मार्केट इकॉनमिक्स एचएसबीसी भारत विनिर्माण पीएमआई जारी करेगी। इसमें नवंबर महीने में देश के विनिर्माण उद्योग का मूल्यांकन होगा। अक्टूबर महीने में यह 49.6 पर था। पीएमआई के 50 से नीचे रहने का मतलब है कि विनिर्माण क्षेत्र में संकुचन हुआ।

मार्केट इकॉनमिक्स 4 दिसंबर को एचएसबीसी सेवा पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (सेवा पीएमआई) जारी करेगी। यह अक्टूबर महीने में 47.1 पर था।

अगले सप्ताह निवेशकों की नजर अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों पर भी रहेगी। क्योंकि फेडरल रिजर्व की इन आंकड़ों पर नजर है और वह अमेरिका के विकास की ओर बढ़ने की दशा में वित्तीय राहत की वापसी शुरू कर सकता है। अमेरिका की सरकार 6 दिसंबर को गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार से संबंधित आंकड़े जारी करेगी।

फेडरल रिजर्व बाजार में तरलता बनाए रखने के लिए हर महीने 85 अरब डॉलर मूल्य के बांड की खरीदारी कर रहा है। इसके कारण भारत सहित विकासशील देशों के बाजार में तरलता बनी हुई है। फेड द्वारा राहत की वापसी करने पर विदेशी निवेशकों द्वारा भारी बिकवाली करने की आशंका है, जिससे शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा सकती है।

निवेशक भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 18 दिसंबर को की जाने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा का भी इंतजार कर सकते हैं।

आगामी सप्ताह चुनावों का सप्ताह होने वाला है। 1 दिसंबर को राजस्थान में और 4 दिसंबर को दिल्ली में चुनाव होने वाले हैं। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में चुनाव संपन्न हो चुका है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान चुनाव की मतगणना 8 दिसंबर को होगी। मिजोरम चुनाव की मतगणना 9 दिसंबर को होगी।

5 दिसंबर को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा, जो 20 दिसंबर को समाप्त होगा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार; निफ्टी 22,200 के करीब, ऑटो, FMCG में बिकवाली
2 Brokerage View: भारती एयरटेल, JK सीमेंट और सीमेंस पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?
3 अमेरिका-चीन में तेज होगा ट्रेड वॉर! बाइडेन ने चीन के सामानों पर लगाया भारी टैक्‍स; EVs पर टैरिफ 100%, बाकी प्रोडक्‍ट्स पर कितना?
4 इसी साल शुरू होगा जेवर एयरपोर्ट; दिल्ली-नोएडा वाले कैसे पकड़ेंगे फ्लाइट, बिछ रहा है कनेक्टिविटी का जाल