कर्नाटक चुनाव के रुझानों से शेयर बाजार में भारी उछाल, 357 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स

देश के शेयर बाजार में कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के रुझानों का असर दिखाई दिया. सुबह 9.20 पर  सेंसेक्स 225 अंक ऊपर 35,782 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 57 अंक ऊपर 10864 पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार में कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के रुझानों का असर दिखाई दिया. सुबह 9.20 पर  सेंसेक्स 225 अंक ऊपर 35,782 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 57 अंक ऊपर 10864 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी में ऑटो को छोड़कर बाकी सारे शेयर हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सेेंसेक्स में आईपीओ के शेयर को छोड़कर बाकी सब हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे थे. कुछ ही देर में सेंसेक्स और निफ्टी  नीचे गिरकर 161 और 42 अंक क्रमश: कारोबार कर रहा है. वहीं 10 बजे के करीब कर्नाटक चुनावों के रुझानों में बीजेपी को मिली काफी बढ़त के बाद शेयर बाजारों  में इसका असर दिखने लगा. सेंसेक्स करीब 357 अंक ऊपर 35,914.64 पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी में करीब 100 अंक ऊपर 10903 पर कारोबार करने लगा.

बता दें कि बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती लाभ गंवाते हुए 21 अंक की बढ़त के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ था. कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया था.  ब्रोकरों ने कहा था कि वृहद आर्थिक आंकड़ों का भी आकर्षण बाजार में नहीं देखा गया. कर्नाटक चुनाव के नतीजे आज आएंगे. ज्यादातर एग्जिट नतीजों में सत्ताधारी कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा संघर्ष होने की संभावना जताई गई है. 

इस बीच , अप्रैल मे थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंच गई. वहीं मार्च महीने की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर घटकर पांच महीने के निचले स्तर 4.4 प्रतिशत पर आ गई है. इसके आंकड़े शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आए थे. 

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज मजबूत रुख के साथ 35,555.83 अंक पर खुला और एशियाई बाजारों के सकारात्मक संकेतों से 35,642.72 अंक तक गया. हालांकि , बीच बीच में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 20.92 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 35,556.71 अंक पर बंद हुआ. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.10 अंक की बढ़त के साथ 10,806.60 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 10,834.85 से 10,774.75 अंक के दायरे में रहा. 

इस बीच , शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 1,163.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे , जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 325.44 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा , ‘‘ कर्नाटक के नतीजों से पहले बाजार में सीमित दायरे में उतार - चढ़ाव रहा. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े आज बाद में आने हैं. ’’ 

उन्होंने कहा कि अप्रैल में थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति बढ़कर 3.18 प्रतिशत पर पहुंची है. ईंधन और खाद्य वस्तुओं के दाम चढ़ने से उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. 

इस बीच , ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आज सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के शेयर चढ़ गए. पेट्रोल के दाम 17 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 21 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं. भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ( बीपीसीएल ) का शेयर 0.90 पतिशत , हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ( एचपीसीएल ) का 0.74 प्रतिशत तथा आयल इंडिया का 0.49 प्रतिशत चढ़ गया. इंडियन आयल कारपोशन के शेयर में 0.38 प्रतिशत का नुकसान रहा. 

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी में सबसे अधिक 2.51 प्रतिशत का लाभ रहा. डॉ रेड्डीज 1.24 प्रतिशत के लाभ में रहा. 

इंडसइंड बैंक 1.07 प्रतिशत , एसबीआई 0.98 प्रतिशत , हीरो मोटोकार्प 0.94 प्रतिशत , पावर ग्रिड 0.89 प्रतिशत , इन्फोसिस 0.73 प्रतिशत , एशियन पेंट्स 0.69 प्रतिशत , टाटा स्टील 0.57 प्रतिशत , एचडीएफसी बैंक 0.52 प्रतिशत , बजाज आटो 0.52 प्रतिशत , एचडीएफसी 0.51 प्रतिशत , सनफार्मा 0.47 प्रतिशत , कोटक बैंक 0.28 प्रतिशत , आईटीसी 0.19 प्रतिशत तथा ओएनजीसी 0.08 प्रतिशत लाभ में रहा. 

वहीं दूसरी ओर एमएंडएम 2.17 प्रतिशत , टाटा मोटर्स दो प्रतिशत , यस बैंक 1.51 प्रतिशत , भारती एयरटेल 1.09 प्रतिशत , अडाणी पोर्ट्स 0.94 प्रतिशत , टीसीएस 0.69 प्रतिशत , कोल इंडिया 0.50 प्रतिशत , एलएंडटी 0.48 प्रतिशत , आईसीआईसीआई बैंक 0.37 प्रतिशत , रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.37 प्रतिशत , मारुति सुजुकी 0.26 प्रतिशत तथा एक्सिस बैंक 0.17 प्रतिशत नीचे आए. 

स्मॉलकैप में एक प्रतिशत तथा मिडकैप में 0.88 प्रतिशत का नुकसान रहा. 

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.35 प्रतिशत , शंघाई कम्पोजिट 0.34 प्रतिशत तथा जापान का निक्की 0.47 प्रतिशत लाभ में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नीचे चल रहे थे.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,400 के करीब; बैंक, IT पर दबाव
2 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?
3 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत खराब, ये शेयर फोकस में रखें