आईआईपी आंकड़ों से पहले उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स 40 अंक चढ़ा

शुक्रवार को जारी होने वाले वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले किसी और उत्प्रेरक के अभाव में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मामूली लाभ से 28,330 अंक पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को नीतिगत दर में कटौती नहीं करने के फैसले को भुलाते हुए बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव का दौर चला.

शेयर बाजार में बढ़त का रुख...

शुक्रवार को जारी होने वाले वृहद आर्थिक आंकड़ों से पहले किसी और उत्प्रेरक के अभाव में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मामूली लाभ से 28,330 अंक पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को नीतिगत दर में कटौती नहीं करने के फैसले को भुलाते हुए बाजार में गुरुवार को उतार-चढ़ाव का दौर चला. कारोबारियों ने कहा कि औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े शुक्रवार को आने हैं. कंपनियों के नतीजों के बेहतर रहने की उम्मीद से घरेलू बाजार में तेजी आई. बंबई शेयर बाजर का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुलने के बाद अंत में 39.78 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,329.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 28,469.48 से 28,152.18 अंक के दायरे में रहा.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 9.35 अंक या 0.11 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,778.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,821.40 से 8,724.10 अंक के दायरे में रहा. व्यापक बाजार रुख के अनुरूप मिडकैप 0.23 प्रतिशत तथा स्मॉल कैप 0.19 प्रतिशत के लाभ में रहा. एशियाई बाजारों के मजबूत रुख तथा यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से भी यहां धारणा मजबूत हुई. रुपये में मजबूती से भी बाजार को बल मिला.

कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले चढ़कर तीन महीने के उच्चस्तर 66.95 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में टीसीएस में सबसे अधिक 2.72 प्रतिशत का लाभ रहा और यह 2,324.25 रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का शेयर 1.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ 358 रुपये पर पहुंच गया. अन्य कंपनियों में इन्फोसिस, गेल, विप्रो, आईटीसी, आरआईएल, एमएंडएम, पावर ग्रिड, एशियन पेंट, अडाणी पोर्ट्स और कोल इंडिया के शेयर 1.24 प्रतिशत तक चढ़ गए.

फार्मा कंपनी ल्यूपिन का तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 20.68 प्रतिशत बढ़कर 633.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे कंपनी का शेयर 0.51 प्रतिशत के लाभ के साथ 1,495.35 रुपये पर पहुंच गया. हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 1.34 प्रतिशत की बढ़त रही. हालांकि कंपनी का एकल तिमाही लाभ 2.6 प्रतिशत घटा है. विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में आईटी में 1.64 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी में 1.62 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता सामान में 0.80 प्रतिशत, रीयल्टी में 0.80 प्रतिशत और एफएमसीजी में 0.42 प्रतिशत की बढ़त रही.

रिजर्व बैंक द्वारा बुधवार को नीतिगत दरों में बदलाव नहीं किए जाने से बैंकिंग शेयर दबाव में रहे. एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, पीएनजी, बैंक ऑफ बड़ौदा, यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट आई. बैंकिंग वर्ग का सूचकांक 0.47 प्रतिशत टूट गया. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 127.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,450 के करीब; ऑयल एंड गैस, ऑटो में बढ़त
2 Pesky Calls: अनचाही कॉल्स पर नई गाइडलाइंस तैयार! कंपनियों से लेकर एजेंट तक सब पर होगी कार्रवाई
3 Heatwave Alert: दिल्‍ली समेत उत्तर भारत में अगले 3 दिन पड़ेगी भयंकर गर्मी, लू का अलर्ट! जानिए क्‍या करें, क्‍या न करें
4 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
5 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग