टेलीकॉम रेगुलेटरी (Telecom Regulatory Authority of India) ने दिसंबर 2023 महीने के सब्सक्रिप्शन आंकड़े जारी किए. इसमें रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. वहीं, वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या में बड़ी गिरावट आई है.
क्या रहे दिसंबर के आंकड़े?
देश में दिसंबर महीने में कुल 43.2 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स बढ़े. सबसे ज्यादा इजाफा रिलायंस जियो में रहा. रिलायंस जियो के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में 39.9 लाख का इजाफा हुआ. वहीं, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 18.5 लाख बढ़ी है. वोडाफोन आइडिया के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में 13.7 लाख की कमी आई है.
दिसंबर TRAI डेटा
देश में कुल 43.2 लाख सब्सक्राइबर्स बढ़े
रिलायंस जियो ने कुल 39.9 लाख ग्राहक जोड़े
भारती एयरटेल ने कुल 18.5 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े
वोडाफोन आइडिया के कुल 13.7 लाख ग्राहक घटे
किसका कितना रहा मार्केट शेयर?
30 दिसंबर 2023 तक, वायर्ड और वायरलेस सब्सक्राइबर्स ( Wired+Wireless subscribers) के मामले में रिलायंस जियो का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 51.98% है. वहीं, भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 29.27% है. वोडाफोन आइडिया का मार्केट शेयर 14.07% रहा है. वहीं, BSNL का मार्केट शेयर 2.78% है.
ओवरऑल किसके कितने यूजर्स?
30 दिसंबर 2023 तक वायरलेस ब्रॉडबैंक सर्विस प्रोवाइडर्स के TRAI आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो के 47.01 करोड़, भारती एयरटेल के 26.47 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 12.72 करोड़, BSNL के 2.52 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.
कैसे थे नवंबर के आंकड़े?
देश में नवंबर महीने में कुल 31.8 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर्स बढ़े थे. सबसे ज्यादा इजाफा रिलायंस जियो में था. रिलायंस जियो के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में 34.5 लाख का इजाफा हुआ था. वहीं, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 17.5 लाख बढ़ी थी. वोडाफोन आइडिया के वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या में 10.7 लाख की कमी आई थी.