वोडाफोन ने इंडस टावर में 18% हिस्सेदारी बेच कर जुटाए 15,300 करोड़ रुपये, बैंकों का कर्ज चुकाएगी कंपनी

वोडाफोन ने एक बयान में कहा, वोडाफोन ग्रुप PLC ने इंडस टावर्स लिमिटेड में 48.47 करोड़ शेयर बेच दिए हैं, जो कि इंडस की शेयर कैपिटल का 18% है.

Source: NDTV Gfx

मोबाइल टावर कारोबार से जुड़ी दिग्‍गज कंपनी इंडस टावर्स (Indus Towers) से जुड़ी ब्‍लॉक डील की पूरी डिटेल सामने आ गई है. ब्रिटेन की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone Group PLC) ने इंडस टावर्स में 18% हिस्‍सेदारी करीब 15,300 करोड़ रुपये में बेच दी है.

NSE के आंकड़ों के अनुसार, 311.40 से 325.48 रुपये/शेयर की रेंज में ये डील हुई. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडस टावर में 18% हिस्सेदारी बेचने के बाद वोडाफोन की कंपनी में हिस्‍सेदारी करीब 21% से घटकर केवल 3.1% रह गई है.

मोटी रकम से कर्ज चुकाएगी कंपनी

वोडाफोन ने कहा है कि हिस्सेदारी बेच कर जुटाई गई राशि का इस्‍तेमाल वो बैंकों का कर्ज चुकाने के लिए करेगी. वोडाफोन ने एक बयान में कहा, वोडाफोन ग्रुप PLC ने इंडस टावर्स लिमिटेड में 48.47 करोड़ शेयर बेच दिए हैं, जो कि इंडस की शेयर कैपिटल का 18% है.

कंपनी ने कहा, इस बिक्री से उसे 15,300 करोड़ रुपये (1.7 बिलियन यूरो) मिले हैं. इस रकम का विशेष तौर पर इस्तेमाल भारत में वोडाफोन के एसेट्स पर बैंकों से लिए गए बकाया कर्ज चुकाने में खर्च किया जाएगा. बता दें कि कंपनी पर बैंको का कुल कर्ज 1.8 बिलियन यूरो के बराबर है.

किसने कितने शेयर खरीदे?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध ब्‍लॉक डील के आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल लिमिटेड, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर, घिसालो कैपिटल मैनेजमेंट LLC, कोटक सिक्योरिटीज और SBI म्यूचुअल फंड (MF) ने मिलकर इंडस टावर्स के कुल 11.20 करोड़ शेयर खरीदे.

  • SBI-MF ने दो किस्तों में इंडस टावर्स के 3.58 करोड़ शेयर खरीदे.

  • भारती एयरटेल ने 2.69 करोड़ शेयर खरीदे.

  • घिसालो कैपिटल मैनेजमेंट LLC ने 1.98 करोड़ शेयर खरीदे.

  • ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रा ने 1.49 करोड़ शेयर खरीदे.

  • कोटक सिक्योरिटीज ने 1.45 करोड़ शेयर खरीदे.

इंडस टावर्स के शेयरों के अन्य खरीदारों की डिटेल नहीं मिल पाई है. इस बीच, कोटक सिक्योरिटीज ने भी इंडस टावर्स के 73.07 लाख शेयर 331.25 रुपये के औसत मूल्य पर बेचे. इस डील की कुल वैल्‍यू 242 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है.

भारती एयरटेल की हिस्‍सेदारी बढ़ी

इस ब्लॉक डील में भारती एयरटेल ने भी करीब 2.69 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया है और इसी के साथ इंडस टावर्स में कंपनी की हिस्सेदारी में 1% बढ़ कर 47.95% हो गई है. रेगुलेटरी फाइलिंग में एयरटेल ने ये जानकारी दी. भारती एयरटेल ने 'ऑन मार्केट' लेनदेन के जरिए इंडस टावर के शेयर खरीदे.

हाल की तिमाहियों में एयरटेल ने अपने ग्रामीण 4G पहुंच को और बढ़ाने के लिए टावर इन्‍वेस्‍टमेंट में तेजी लाई है. इससे इंडस टावर को भी और मजबूती मिली है. वहीं, एयरटेल को उम्मीद है कि पांचों प्रमुख सर्कल्स में आगे उसके नेटवर्क का विस्तार होगा, जहां कंपनी का टावर फुटप्रिंट रिलायंस जियो से कम है.

शेयरों पर असर

इंडस टावर में वोडाफोन ग्रुप की इस ब्लॉक डील का असर वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर के शेयरों पर भी दिखा.

इससे पहले बुधवार को वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 0.06% के उछाल के साथ 16.92 रुपये पर क्लोज हुआ. जबकि इंडस टावर का स्टॉक 2.88% की गिरावट के साथ 334 रुपये पर क्लोज हुआ है. हालांकि बुधवार की दोपहर ये 320 रुपये तक जा फिसला था. भारती एयरटेल का शेयर 2.49% की गिरावट के साथ 1393 रुपये पर क्‍लोज हुआ था.

Also Read: नोकिया-एरिक्‍सन संग वोडाफोन-आइडिया की 'डील' पर उदय कोटक का तंज- 'इसकी टोपी, उसके सिर'

जरूर पढ़ें
1 Allied Blenders and Distillers Listing: ऑफिसर्स च्‍वाइस मेकर कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री, NSE पर 14% प्रीमियम के साथ ₹320/शेयर पर हुआ लिस्‍ट
2 IPO Update: इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 3 नए IPO; पैसा लगाने से पहले जानें जरूरी जानकारी
3 5G स्पेक्ट्रम सेल खत्म; ठंडा रहा रिस्पांस, एयरटेल ने लगाई सबसे ज्यादा बोली
4 वेदांता के प्रोमोटर ने बेचे ₹6,000 करोड़ के शेयर, कंपनी पर कर्ज घटने की उम्मीद
5 Indus Towers block deal: वोडाफोन ने ब्‍लॉक डील के जरिए इंडस टावर में 19% हिस्‍सेदारी बेची! एयरटेल ने बढ़ाया 1% शेयर