Indus Towers block deal: वोडाफोन ने ब्‍लॉक डील के जरिए इंडस टावर में 19% हिस्‍सेदारी बेची! एयरटेल ने बढ़ाया 1% शेयर

अब इंडस टावर में भारतीय एयरटेल की कुल हिस्‍सेदारी बढ़ कर 48.95% हो गई है.

Source: NDTV Profit Gfx

इंडस टावर (Indus Towers) के शेयरों में बुधवार को 19% इक्विटी की डील पूरी हुई. रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन ने ब्लॉक डील के जरिए इंडस टावर में अपनी हिस्सेदारी बेच दी. मोबाइल टावर कंपनी इंडस के 53.30 करोड़ शेयरों से जुड़े इस डील की वैल्‍यू करीब 17,065 करोड़ रुपये बताई गई.

ब्‍लॉक डील के जरिए खरीदारी करने वाले की स्‍पष्‍ट पहचान नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राइवेट इक्विटी फर्म आई स्क्वेयर्ड कैपिटल और इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म स्टोनपीक के नाम, खरीदारों की लिस्‍ट में शामिल थे.

बता दें कि इंडस टावर, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम टावर प्रोवाइडर कंपनी है, जिसमें ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group Plc) की अलग-अलग यूनिट्स के जरिए करीब 20% हिस्‍सेदारी थी.

ब्‍लॉक डील के बाद इंडस टावर के शेयरों में गिरावट देखी गई.

एयरटेल की हिस्‍सेदारी बढ़ी

एक्‍सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, भारती एयरटेल ने 'ऑन मार्केट' लेनदेन के जरिए इंडस टावर के 2.69 करोड़ शेयर खरीदते हुए अपनी हिस्‍सेदारी 1% और बढ़ा दी है. अब इंडस टावर में भारतीय एयरटेल की कुल हिस्‍सेदारी बढ़ कर 48.95% हो गई है.

हाल की तिमाहियों में एयरटेल ने अपने ग्रामीण 4G पहुंच को और बढ़ाने के लिए टावर इन्‍वेस्‍टमेंट में तेजी लाई है. इससे इंडस टावर को भी और मजबूती मिली है. वहीं, एयरटेल को उम्मीद है कि पांचों प्रमुख सर्कल्स में आगे उसके नेटवर्क का विस्तार होगा, जहां कंपनी का टावर फुटप्रिंट रिलायंस जियो से कम है.

Also Read: Hyundai India IPO: मारुति के मुकाबले कैसा है कंपनी का वैल्यूएशन?

जरूर पढ़ें
1 Airtel v/s Jio: एयरटेल और जियो के प्‍लान कितने महंगे हुए, आपके लिए कौन-सा बेस्‍ट? ये रही पूरी डिटेल
2 5G स्पेक्ट्रम सेल खत्म; ठंडा रहा रिस्पांस, एयरटेल ने लगाई सबसे ज्यादा बोली
3 वोडाफोन ने इंडस टावर में 18% हिस्सेदारी बेच कर जुटाए 15,300 करोड़ रुपये, बैंकों का कर्ज चुकाएगी कंपनी