डी-मर्जर के बीच Vedanta ने दिया कमाल का डिविडेंड; शेयर खरीदें या बेंचें? जानें एक्सपर्ट की सलाह

Vedanta Share Price: कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 3,483 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 3,547 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है, लेकिन बाजार की उम्मीदों के अनुसार है.

Source: NDTV Profit

Vedanta Share Price: वेदांता लिमिटेड के लिए एक्सपर्ट ने खरीदने की सलाह दी है क्योंकि हाल ही में इसके बोर्ड ने नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी चाहती है कि डिमर्जर से पहले बिजनेस में लिक्विडिटी बढ़ाई जाए.

कंपनी दे रही कमाल का डिविडेंड

जो निवेशक डिविडेंड को हासिल करना चाहते हैं वो वेदांता को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं. अभी के समय में कंपनी सबसे ज्यादा 9.5% का डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने डिविडेंड के रूप में 13,474 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. पिछले 5 सालों की बात करें तो कंपनी ने डिविडेंड देने के मामले में कई रिकॉर्ड बनाया है.

कंपनी का नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 3,483 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 3,547 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है, लेकिन बाजार की उम्मीदों अनुसार है.

एनालिस्ट कंपनी को लेकर बुलिश

एनालिस्ट सोमवार को कंपनी के शेयर को लेकर काफी उत्साहित हैं. कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान ने इसे 475 रुपये के टारगेट और 434 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह दी है. प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने भी इसी तरह की राय जाहिर करते हुए इसे 448 रुपये के टारगेट और 435 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ खरीदने की सलाह दी है.

मजबूत डिविडेंड, आने वाले मर्जर और वॉल्यूम-लिंक्ड कॉस्ट प्रॉफिट को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक ने नॉन फ्यूरियस मेटल के बिजनेस में वेदांता को सपोर्ट देने की बात कही. इसके साथ ही, इसने निवेशकों से गिनी बॉक्साइट लाइसेंस के साथ एल्यूमिना प्राइस मूवमेंट्स पर नजर रखने की सलाह दी.

Systematix ने भी वेदांता के एल्युमीनियम, जिंक और कॉपर को खरीदने की सलाह दी है, हालांकि इसके तेल और गैस सेगमेंट में चुनौतियां हैं. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कंपनी के मर्जर और कोशिशों से कमोडिटी बाजारों में अस्थिरता कम होगी.

एनालिस्ट ने दी खरीदने की सलाह

ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार इस स्टॉक पर नजर रखने वाले 16 में से 11 एनालिस्ट इस पर 'बाय' या 'होल्ड' की सलाह दे रहे हैं. वहीं नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इस स्टॉक के लिए हाईएस्ट टारगेट प्राइस 607 रुपये रखा है.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन?

शेयर 2.98% बढ़कर 461.40 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया, जो 1 अप्रैल के बाद का हाईएस्ट लेवल है. खबर लिखे जाने तक ये 2.06% बढ़कर 457.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. इसकी तुलना में NSE निफ्टी 50 सूचकांक में 0.42% की बढ़त हुई.

सालाना आधार पर शेयर में 2.95% की तेजी देखी गई, लेकिन पिछले 12 महीनों में इसमें 0.63% की गिरावट आई है. ब्लूमबर्ग एनालिस्ट का इस काउंटर के लिए एवरेज 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 512.93 रुपये है.

Also Read: दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज MSC IRINA विझिंजम पोर्ट पहुंचा, अदाणी पोर्ट ने बताया गर्व का क्षण