Brokerage View: PNB, डाबर और कोल इंडिया पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने डाबर और कोल इंडिया पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

Source: Unsplash

PNB पर BofA ने UNDERPERFORM रेटिंग के साथ 100 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह डाबर और कोल इंडिया पर अपनी राय दी है और नया टारगेट प्राइस बताया है.

PNB पर BofA की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 100 रुपये

  • UNDERPERFORM रेटिंग

  • Q4 अनुमान से कमजोर रहा

  • FY26 NIM/RoA गाइडेंस आक्रामक दिखती है

डाबर पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 480 रुपये

  • NEUTRAL रेटिंग

  • Q4 EBITDA अनुमान के मुताबिक

  • धीमी रिकवरी

कोल इंडिया पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 395 रुपये किया

  • NEUTRAL रेटिंग

  • Q4 वॉल्यूम में गिरावट

  • ई-नीलामी से जुड़ी कीमतों में सीमित बढ़ोतरी की उम्मीद

वोल्टास पर मैक्वायरी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,520 रुपये

  • OUTPERFORM रेटिंग

  • UCP मार्जिन ने हैरान किया

  • हैवल्स को प्राथमिकता

Also Read: भारत पर जेफरीज क्यों है इतना बुलिश; ब्रोकरेज के ओवरवेट होने के ये हैं 5 कारण