Brokerage View: टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा और मैरिको पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज फर्म्स ने मैरिको, बजाज ऑटो और बैंक ऑफ बड़ौदा पर अपनी राय दी है.

Source: Canva

टाटा मोटर्स पर नोमुरा ने BUY रेटिंग के साथ 1,141 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह मैरिको, बजाज ऑटो और बैंक ऑफ बड़ौदा पर अपनी राय दी है.

टाटा मोटर्स पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 1,141 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • तिमाही के दौरान JLR होलसेल/ रिटेल वॉल्यूम में सुधार

  • होलसेल वॉल्यूम 5% YoY बढ़ी

मैरिको पर सिटी की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 700 रुपये

  • 14% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • घरेलू वॉल्यूम में बढ़ोतरी

  • पैराशूट वॉल्यूम में सिंगल डिजिट ग्रोथ

बजाज ऑटो पर नुवामा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस बढ़ाकर 12,000 रुपये किया

  • BUY रेटिंग

  • पहली CNG 125cc मोटरसाइकिल फ्रीडम का लॉन्च

  • FY26E में इस मॉडल के लिए 20,000 यूनिट्स/ महीने की उम्मीद

बैंक ऑफ बड़ौदा पर मॉर्गन स्टैनली की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 280 रुपये

  • 2% अपसाइड के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग

  • ग्रॉस लोन ग्रोथ में गिरावट

  • लोन टू डिपॉजिट रेश्यो 79.6% से बढ़कर 79.8% (QoQ)

बैंक ऑफ बड़ौदा पर नोमुरा की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 320 रुपये

  • 16% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग

  • तिमाही में ओवरऑल लोन ग्रोथ सुस्त रही

  • घरेलू रिटेल ग्रोथ 3.6% QoQ रही

इंफो एज पर JP मॉर्गन की राय

  • शेयर का टारगेट प्राइस 6,900 रुपये

  • 0.9% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग

  • शेयर तुनलात्मक तौर पर सस्ता

  • डिस्क्रिशनरी खर्च में रिकवरी का संकेत नहीं

बजट पर गोल्डमैन सैक्स की राय

  • सरकार के FY25 के लिए 5.1% के वित्तीय घाटे के लक्ष्य पर बने रहने की उम्मीद

  • वेलफेयर के लिए खर्च की ओर हो सकता है कुछ आवंटन

  • MSMEs के लिए क्रेडिट, बेबर-इंटेंसिव मैन्युफैक्चरिंग के जरिए नौकरियां बढ़ने पर जोर रह सकता है

  • FY26 तक डेफिसिट GDP के 4.5% से कम तक कंसोलिडेट होने की उम्मीद

Also Read: गोल्डमैन सैक्स ने Syngene, Neuland पर शुरू की कवरेज, कहा- भारत की ग्लोबल फार्मा इंडस्ट्री में स्थिति हुई बेहतर