वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन चल रहा है. मंगलवार को HDFC AMC और HDFC लाइफ के नतीजे आए. नतीजों के बाद इन कंपनियों के स्टॉक्स में मूवमेंट दिखने की संभावना है.
अगर आपने इन शेयरों में निवेश किया है या करना चाहते हैं तो आपके लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने सलाह जारी की है. जेफरीज ने BSE को डाउनग्रेड किया है. ब्रोकरेज फर्म्स ने इसी तरह HDFC AMC ,HDFC लाइफ और KEI इंडस्ट्रीज पर भी अपनी राय दी है और टारगेट प्राइस बताया है.
जेफरीज ने BSE को डाउनग्रेड किया
BSE शेयर को डाउनग्रेड किया
27% डाउनसाइड के साथ UNDERPERFORM रेटिंग
शेयर का नया टारगेट प्राइस 3,500 रुपये
कुल मार्केट वॉल्यूम में ~25% की गिरावट का अनुमान
HDFC AMC पर CLSA की राय
शेयर को अपग्रेड किया
शेयर का टारगेट प्राइस 4,920 रुपये
8% अपसाइड के साथ OUTPERFORM रेटिंग
नजदीकी अवधि में लाइफ इंश्योरेंस की जगह AMCs को प्राथमिकता
HDFC लाइफ पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 820 रुपये
15% अपसाइड के साथ OVERWEIGHT रेटिंग
मिक्स में बदलाव के कारण 2QFY25 में VNB मार्जिन में 200 bps YoY गिरावट दर्ज
H1 के मुकाबले H2 में VNB मार्जिन बेहतर होने की उम्मीद
HDFC लाइफ पर जेफरीज की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 850 रुपये
19% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
हमारे अनुमान के अनुरूप नतीजे
VNB अनुमानों में मामूली कमी
HDFC AMC पर सिटी की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 3,600 रुपये
21% डाउनसाइड
कोर PBT +45% रहा (YoY), सिटी के अनुमान से 2% ज्यादा
मार्केट शेयर के ट्रेंड्स स्थिर हुए
KEI इंडस्ट्रीज पर UBS की राय
शेयर का टारगेट प्राइस 6,150 रुपये
31.2% अपसाइड के साथ BUY रेटिंग
ग्रॉस मार्जिन में YoY पर 150 bps की गिरावट, जिससे EBITDA में 8% की ग्रोथ
उम्मीद से कम ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कैपेक्स
इंडिया इंडस्ट्रीज पर गोल्डमैन सैक्स की राय
ज्यादातर इंडिकेटर कमजोर पर M-o-M बेसिस पर सुधार
कंटेनर वॉल्यूम, एयर ट्रैफिक और इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट्स में लगातार ग्रोथ हुई
Q2 में नए कैपेक्स की मंशा बढ़ी, जिससे 1H YoY स्थिर रही