Vedanta Resources Ratings Down: मूडीज ने घटाई वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग, शेयरों पर दिखा दबाव

मूडीज ने वेदांता लिमिडेट की पेरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (CFR) की रेटिंग भी Caa2 से घटाकर Caa3 कर दी है.

(Signage of Vedanta Ltd outside its office building/Source: Vijay Sartape)

रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s Investors Service) ने बिजनेस टायकून अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की कंपनी वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) की और से जारी किए गए सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड्स को लेकर इसकी रेटिंग घटी दी है.

मूडीज ने कहा कि उसने वेदांता रिसोर्सेज की ओर से जारी सीनियर अनसिक्योर्ड बॉन्ड्स पर अपनी रेटिंग Caa3 से घटा कर Ca कर दी है. ब्रोकरेज फर्म ने वेदांता रिसोर्सेज की कॉरपोरेट फैमिली रेटिंग (CFR) की रेटिंग भी Caa2 से घटाकर Caa3 कर दी है.

हम आपको बता दें कि भारत में लिस्टेड वेदांता लिमिडेट की पेरेंट कंपनी है वेदांता रिसोर्सेज.

शेयर दबाव के बाद उबरे

वेदांता रिसोर्सेज की रेटिंग घटाए जाने का असर बुधवार को वेदांता लिमिडेट के शेयरों पर भी देखने को मिला. सुबह NSE पर 8.5 रुपये की गिरावट के साथ 251.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. हालांकि दोपहर बाद स्थिति सुधरी और आखिर में ये हल्की बढ़त पर बंद हुआ.

Source: NDTV Money

मूडीज ने क्‍या कहा?

मूडीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (Senior VP) कौस्तुभ चौबल ने कहा, 'हम लोन रिस्ट्रक्चरिंग को डिफॉल्ट को टाले जाने के कदम के रूप में देखते हैं और हमारा आकलन है कि क्रेडिटर्स को मूल वादे के संबंध में आर्थिक नुकसान हुआ है. हम अपने मानदंडों के तहत लेनदेन को एक संकटग्रस्त एक्सचेंज मानते हैं, जो VRL की रेटिंग में हमारी गिरावट को हाइलाइट करता है.'

आउटलुक को निगेटिव क्‍यों रखा?

मूडीज ने रेटिंग का आउटलुक निगेटिव बनाए रखा है. रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, कंपनी अगले 24 महीनों मे लिक्विडिटी यानी कैश की समस्या से घिरी रहेगी, जिसमें डिफॉल्‍ड होने का रिस्‍क भी शामिल है.

Also Read: Vibrant Gujarat 2024: रिलायंस, मारुति और टाटा ग्रुप ने गुजरात में किए निवेश के बड़े ऐलान