Paytm को NPCI से मंजूरी मिली, तो ब्रोकरेजेज ने भी बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर 5% चढ़ा

पेटीएम पेमेंट्स बैंक अब अपने बिजनेस मॉडल को पेमेंट्स कंपनी बनाने की ओर मोड़ सकता है. कंपनी पर ब्रोकरेजेज ने कुछ इस तरह की राय रखी है.

Source: NDTV Profit हिंदी

RBI की ओर से लगाई 15 मार्च की डेडलाइन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) अब अपने बिजनेस मॉडल को पेमेंट्स कंपनी बनाने की ओर मोड़ सकता है. कंपनी पर ब्रोकरेजेज ने कुछ इस तरह की राय रखी है.

गुरुवार को, नेशनल पेमेंट्स कॉरपेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम को थर्ड-पार्टी ऐप प्रोवाइडर (TPAP) लाइसेंस दे दिया. इसके बाद कंपनी के UPI पेमेंट्स आगे भी जारी रहेंगे.

ये चार बैंकों, एक्सिस बैंक, YES बैंक, HDFC बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के जरिए काम करेगा. यानी कि ये 4 बैंक पेटीएम के लिए एक पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेंगे.

अधिकतर ब्रोकरेजेज पेटीएम पेमेंट्स बैंक के लिए TPAP बनने को एक सकारात्मक कदम की तरह देख रहे हैं.

पेटीएम को इस मंजूरी मिलने के बाद ब्रोकरेजेज ने कंपनी पर अपनी राय दी है.

Also Read: PayTM को मिला थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) का लाइसेंस, यस बैंक से समझौते को भी NPCI से मंजूरी

जेफरीज (Jefferies)

  • TPAP पर मंजूरी मिलने के बाद कस्टमर्स और मर्चेंट्स के आसानी से ट्रांजिशन से रेगुलेटरी की आखिरी चिंता खत्म

  • कंपनी का बिजनेस मॉडल फोनपे, गूगल पे, पाइनलैब्स जैसा हो जाएगा, कंपनी अपना बैंकिंग लाइसेंस भी गंवा सकती है

  • बिजनेस मॉडल में बदलाव से बैंकों के साथ जुड़ाव बढ़ सकता है

  • यूजर्स को बचाए रखने के लिए कंपनी का कैश रिजर्व घटकर 8,500 करोड़ रुपये हो सकता है

  • फरवरी 2024 डेटा के मुताबिक UPI वैल्यू/वॉल्यूम में 8% MoM की गिरावट

  • RBI की कार्रवाई का असर जनवरी 2024 के लेवल से 20% से कम होगा

  • रेवेन्यू/EBITA आंकड़ों से लेंडिंग बिजनेस के सामान्य होने पर रुख साफ होगा

  • यूजर्स और मर्चेंट्स का दूसरी जगह जाने पर नजर

  • जेफरीज ने शेयर को 'NOT RATED' कैटेगरी में रखना जारी रखा

UBS

  • FY25E में डिजिटल पेमेंट्स इंडस्ट्री में पेटीएम की हिस्सेदारी घटकर 17% रह सकती है

  • इस गिरावट में वॉलेट बिजनेस और मर्चेंट/बिजनेस के जाने की एक बड़ी वजह रहेगी

  • लोन पर Q4 में पॉज लेकिन FY25E में इसके पिक-अप करने का अनुमान

  • FY25E में लोन बांटने में 5% YoY की कमी का अनुमान

  • UPI हैंडल्स के माइग्रेशन और 4 ने पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स से पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच का ट्रांजैक्शन वाला संबंध खत्म

  • कंपनी गूगल पे और फोनपे जैसे कंपिटीटर्स की तरह ऑपरेट कर सकती है

  • रेगुलेटरी दबाव के चलते कंपनी अपने ऑपरेशन परफॉर्मेंस पर शिफ्ट कर सकती है

  • ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) में कमी और कस्टमर्स के साथ मर्चेंट्स के दूसरी जगह शिफ्ट करने पर नजर

  • 510 रुपये का टारगेट प्राइस

मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley)

  • TPAP लाइसेंस को मंजूरी और 4 बैंकों के साथ पार्टनरशिप एक पॉजिटिव डेवलपमेंट

  • फरवरी 2024 में कंपनी के बिजनेस अपडेट में दिखेगा असर

  • 555 रुपये टारगेट प्राइस के साथ EQUAL WEIGHT रेटिंग बरकरार

Source: NSE

पेटीएम शेयर शुक्रवार को 5% चढ़कर 370.70 रुपये पर पहुंचा. ये 11 मार्च के बाद का उच्चतम स्तर है.

बीते 12 महीने में शेयर में 35.29% की गिरावट आई है. आज के दिन लेन-देन किए गए शेयरों की संख्या 30 दिन के औसत की 1.67 गुनी है. शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 37.38 का है.

कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 14 एनालिस्ट में 6 ने कंपनी शेयर खरीदने, 3 ने होल्ड करने और 5 ने बेचने की सलाह दी है.

शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 83.6% का है.

Also Read: Paytm में अब तक क्या हुआ, जानिए तारीखों में!