Gold Price: बजट के बाद सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट जारी, कितना हुआ सस्ता?

25 जुलाई को सोने की कीमत में लगभग 1,100 रुपये और चांदी के भाव में 5000 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है.

Gold Bond Scheme : आज से खुल रही है SGB Scheme 2021-22 की चौथी सीरीज.

बजट 2024 के बाद सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. 25 जुलाई को भी चांदी के भाव में 5000 रुपये और सोने की कीमत में भी लगभग 1,100 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले बजट के एक दिन बाद यानी बुधवार 24 जुलाई को सोने के भाव में करीब 4 हजार रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को 5 अगस्त का फ्यूचर गोल्ड 1063 रुपये कम होकर 68,952 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ.

कितना घटा दाम?

बजट से एक दिन पहले 22 जुलाई को गोल्ड 72,718 रुपये पर बंद हुआ था. वहीं 24 जुलाई को 68,510 रुपये पर बंद हुआ थ. बजट ऐलान के बाद से सोने के दाम में करीब 4,200 रुपये की गिरावट देखने को मिली है.

बजट से एक दिन पहले 22 जुलाई को सिल्वर 89,203 पर बंद हुआ था. 24 जुलाई को 84,894 पर बंद हुआ था. बजट ऐलान के बाद से सिल्वर के दाम में भी भारी गिरावट देखने को मिली है.

Also Read: Gold Price: सोने की चमक पड़ी फीकी, आई बड़ी गिरावट, जानें कीमत?

क्यों कम हो रहे हैं दाम?

बजट के बाद से कमोडिटी मार्केट में उठापटक देखने को मिली है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी 4% घटाई. वहीं, सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम्स ड्यूटी 10% से घटाकर 6% कर दिया गया.

बजट ऐलान के बाद 23 जुलाई को सोने के दाम में एक झटके से करीब 4,000 रुपये की गिरावट आई थी. MCX पर सोने का भाव 3,801 रुपये गिरकर 68,917 रुपये पर आ गया था.