एकम्स ड्रग्स का IPO 30 जुलाई को खुलेगा, 646-679 रुपये के बीच रहेगा प्राइस बैंड

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा के आने वाले पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 646 से 679 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी का IPO अगले सप्ताह से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है.

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा, वेबसाइट

एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा शेयर बाजार से पैसे जुटाने वाली है. कंपनी का IPO अगले हफ्ते से खुलने वाला है. इस पब्लिक ऑफरिंग में 680 करोड़ रुपये के फ्रैश इक्विटी शेयर और 1,176.74 करोड़ रुपये के OFS यानी ऑफर फॉर सेल है. इस OFS में प्रोमोटर और मौजूदा निवेशक 1.73 करोड़ शेयर ऑफर कर रहे हैं. जिनमें से 15.1 लाख शेयर संजीव जैन और संदीप जैन बेच रहे हैं और 1.43 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए रूबी QC इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स ऑफर कर रही है.

ये IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खुलेगा और 1 अगस्त को बंद हो जाएगा. एंकर पोर्शन की बिडिंग 29 जुलाई तक होगी. इसका लॉट साइज को 22 शेयर का तय किया गया है. IPO के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 2 अगस्त को होगा और 6 अगस्त को NSE और BSE पर इन शेयरों की लिस्टिंग होगी.

IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, वर्किंग कैपिटल, अधिग्रहण और कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी.

क्या है एकम्स फार्मा का कामकाज ?

एकम्स ड्रग्स दवा के क्षेत्र में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग करती है. हाल ही में जून के महीने में कंपनी ने गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों के लिए एक कॉम्बिनेशन ड्रग भी लॉन्च किया था.

एकम्स फार्मा के लिए ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, सिटी ग्रुप ग्लोबल, और एंबिट लीड मैनेजर्स हैं.

Also Read: IPO का हॉटस्‍पॉट बना भारत, रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के बीच जबरदस्‍त क्रेज, कमा चुके 57% प्रॉफिट!