Ceigall India IPO: आज से खुला सीगल इंडिया का IPO, क्या आपको पैसे लगाने चाहिए?

IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कई जगह करेगी. कंपनी इन पैसों से नए-नए उपकरण खरीदेगी.

Source: Ceigall India website

सीगल इंडिया (Ceigall India Ltd.) का IPO आज से खुल गया है, इसमें आप 5 अगस्त तक पैसे लगा सकते हैं. कंपनी इस IPO के जरिए 1,252.66 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. इस IPO में 1.71 करोड़ फ्रेश इश्यू शेयर हैं, जिनकी कीमत 684.25 करोड़ रुपये है और साथ ही 1.42 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए मार्केट में उतारे जा रहे हैं जिनकी वैल्यू 568.41 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 380-401 रुपये प्रति शेयर तय किया है

इश्यू से जुड़ी जानकारियां

इश्यू खुला: 1 अगस्त

इश्यू बंद : 5 अगस्त

इश्यू प्राइस : 380-401 रुपये प्रति शेयर

इश्यू साइज: 1,252.66 करोड़ रुपये

लॉट साइज: 37 शेयर

लिस्टिंग : BSE और NSE

कहां होगा फ्रेश इश्यू का इस्तेमाल

IPO से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कई जगह करेगी. कंपनी इन पैसों से नए-नए उपकरण खरीदेगी. कंपनी और उसकी सब्सिडियरी कंपनी, सीगल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए गए कर्जों का भुगतान भी किया जाएगा.

क्या बिजनेस करती है सीगल इंडिया?

सीगल इंडिया एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरपास, सुरंग, हाईवे, एक्सप्रेसवे और रनवे जैसी इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं पर काम करती है.

कंपनी ने अभी तक 34 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनमें 16 EPC, 1 HAM, 5 O&M और 12 रोड और हाईवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. सीगल इंडिया इस वक्त 18 प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिसमें 13 EPC और 5 HAM प्रोजेक्ट शामिल हैं. जिसमें रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरपास, सुरंग, हाईवे, एक्सप्रेसवे और मेट्रो प्रोजेक्ट हैं. जून 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 9,470.8 करोड़ रुपये की थी. जिसमें 80.31% का योगदान NHAI ने दिया.

कंपनी की वित्तीय सेहत 

क्या हैं बिजनेस के खतरे ?

  • कंपनी ने पहले भी ऑपरेटिंग एक्टिविटीज से निगेटिव कैश फ्लो को झेला है और कमाई में गिरावट और निगेटिव कैश फ्लो आगे भी कंपनी को परेशान कर सकता है.

  • चल रहे प्रोजेक्ट्स के निर्माण के पूरा होने में देरी के कारण कंपनी के कई कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो सकते हैं.

  • मुख्य रूप से कंपनी का बिजनेस सरकारी अथॉरिटीज के दिए कॉन्ट्रैक्ट पर टिका है. 30 जून, 2024 तक, NHAI की दी गई परियोजनाएं कंपनी की ऑर्डर बुक का 80.31% थीं.

Also Read: July Auto Sales 2024 Live: टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड की सेल गिरी, बजाज ऑटो की बढ़ी; बाकी कंपनियों का क्‍या रहा हाल?